Basti News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अधिकारी अपने अजब-गजब कारनामों के लिए चर्चा में बने रहते हैं. ऐसे ही विकास विभाग के अधिकारी ने ऐसा कारनामा किया है, जिसे देखकर यकीनन आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर किस मंशा के तहत यूपी सरकार के इन अफसरों ने यह कारनामा कर दिखाया है.


दरअसल, बस्ती (Basti) मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर एक ब्लॉक कूदरहा (Kudraha) है. इस ब्लॉक क्षेत्र में आने वाले गांव गौराधूंधा में बनाए गए सामुदायिक शौचालय में इंजीनियर और प्रधान ने एक ही टॉयलेट रूम के अंदर दो सीट बनवाकर यह कारनामा दिखाया.


क्या है पूरा मामला?
गौरा धुंधा गांव में सेक्रेटरी और प्रधान ने 10 लाख की लागत से एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया लेकिन आज तक इस सामुदायिक शौचालय (Community Toilets) का कोई भी व्यक्ति प्रयोग नहीं कर पाया, इसके पीछे कारण यह है कि शौचालय बनाए तो गए मगर उसके दरवाजे नहीं लगाएगा और एक ही रूम में दोनों सीट बैठाया देगी तो ऐसा कोई गांव में नहीं है जो लोक लाज को ताक पर रखकर शौचालय का प्रयोग कर सकें.


संबंधित अधिकारी के खिलाफ होगी कार्रवाई
इस पूरे मामले को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि दोषी सेक्रेटरी को नोटिस जारी कर दिया गया है और सख्त निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द सामुदायिक शौचालय को ठीक करें. इसके अलावा रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित के खिलाफ उनके स्तर से कार्रवाई भी की जाएगी. इसी के साथ कहा कि है वे खुद मौके पर जांच करने गई थी और सामुदायिक शौचालय की हालत देखकर अचरज में पड़ गई कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है.


यह भी पढ़ें:-


UP School News: उत्तर प्रदेश के इस जिले में दो दिन के लिए स्कूल बंद, ठंड की वजह से डीएम ने दिए निर्देश