Basti News: मामूली सी बात पर दबंगों ने युवक की पीट-पीटकर कर दी हत्या, अब पुलिस ने कही कार्रवाई की बात
UP News: यूपी के बस्ती में मामूली सी बात पर दबंगो ने एक युवक को पीट पीट कर मार डाला. इस घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीच सड़क पर जमकर उपद्रव भी हुआ.
Basti News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में खाकी का खौफ और उसके इकबाल को लेकर दबंग बिलकुल भी खौफजदा नही है. बस्ती में मामूली सी बात पर दबंगो ने एक युवक को पीट पीट कर मार डाला. इस घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीच सड़क पर जमकर उपद्रव भी हुआ जिससे पुलिस और प्रशासन के होश पाख्ता हो गए है. दुबौलिया थाना क्षेत्र के खजांचीपुर गांव के 14 वर्षीय युवक को दबंगों ने केवल इस बात पर लाठी डंडे से पीट कर मार डाला कि वह दलित जाति का था और दबंगो को देखकर बाइक का हॉर्न बजा दिया.
क्या है पूरा मामला?
प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार गोलू ने सड़क पर भैंस देखकर हॉर्न बजाया था मगर वहां खड़े दबंग जानबूझकर मारपीट करने की नियत से गुंडागर्दी पर उतारू हो गए और गोलू को पीटने लगे. गोलू को बीच सड़क पर दबंगो ने दौड़ा-दौड़ाकर इस कदर पीटा कि उसकी हालत मरणासन्न वाली हो गई और परिजन उसके इलाज के लिए लखनऊ गए जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. गोलू का शव जैसे ही उसके गांव में पहुंचा तो लोगो में आक्रोश फेल गया और दबंगो की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करने लगे. शव को सड़क पर रख दिया और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने विरोध जताया. धीरे धीरे हालात बिगड़ते लगे और प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए,
अब पुलिस ने कही एक्शन की बात
पुलिस के खिलाफ उपद्रव शुरू हो गया, यहां तक कि पुलिस पर पथराव भी किया गया. जिसके जवाब में पुलिस ने भी लाठी चार्ज किया और जबरन शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस पूरी घटना को लेकर घंटो तक पुलिस हल्कान रही, और मृतक के परिजनों को समझने की कोशिश करती रही मगर परिजन मानने को तैयार नहीं थे और हत्या करने वाले दबंगो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने इस घटना को लेकर बताया कि इलाज के दौरान एक घायल शख्स की मौत हुई है, जिसका पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है. जांच में धारा बढ़ाई जाएगी और दोषियों के विरुद्ध पुलिस एक्शन लेगी.
ये भी पढ़ें:-
UP News: ऑफर देकर चौतरफा घिरे अखिलेश यादव, अब चाचा शिवपाल सिंह यादव ने साधा निशाना
केशव प्रसाद मौर्य का तंज- देश की राजनीति में मनोरंजन के दो चेहरे हैं, 4 चुनाव हारने के बाद...