Basti News: बिजली बकाएदारों के लिए विभाग ने शुरू की यह खास योजना, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
Basti NEWS: बिजली विभाग ने OTS योजना के तहत बिजली बकाएदारों को भारी छूट देने की शुरूआत की है. यह स्कीम इस महीने के अंत तक जारी रहेगी.
![Basti News: बिजली बकाएदारों के लिए विभाग ने शुरू की यह खास योजना, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ Basti News OTS in electricity department ots ka labh kaise uthayen bijli vibhag ots ann Basti News: बिजली बकाएदारों के लिए विभाग ने शुरू की यह खास योजना, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/07/2c480c6e3d029724919100d19fb418fd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Basti News: बिजली की किल्लत दूर करने और अधिक से अधिक राजस्व वसूली को लेकर विभाग ने एक स्कीम की शुरूआत की है. इस स्कीम में बिजली के छोटे से लेकर बड़े बकाएदारों को छूट मिलेगी. स्कीम में बिजली का बिल जमा करने के लिए बकाएदारों को सरचार्ज में भारी छूट की शुरुवात की गई है. यह योजना पूरे जून माह जारी रहेगी. इस दौरान कोई भी बिजली का बकाएदार बिजली का बिल छूट के साथ जमा कर सकता है. चीफ इंजीनियर बिजली विभाग मनोज अग्रवाल ने बताया कि विभाग की OTS योजना के तहत कोई भी बकायेदार इस स्कीम का लाभ ले सकता है. उत्तर प्रदेश सरकार ने घरेलू, किसानों और वाणिज्यिक विद्युत उपभोक्ताओं के लिए शुरू किए गए एकमुश्त समाधान योजना को कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से शुरू कर दिया गया है.
OTS योजना के तहत मिलेगा लाभ
बस्ती मंडल के बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर मनोज अग्रवाल ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए जनपद बस्ती में स्थित किसी भी बिजली बिल देय माध्यम से घरेलू उपभोक्ताओं, निजी नलकूप उपभोक्ताओं और पांच किलोवाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई एकमुश्त समाधान योजना में 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी की सुविधा शुरू हो चुकी है.
अब संबन्धित उपभोक्ता अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए योजना का लाभ ले सकते हैं. योजना की अंतिम तिथि 30 जून 2022 है. इस योजना के तहत 100 रुपए से लेकर 10 लाख तक के किसी भी बिजली बकायेदार को सर चार्ज में 100 फीसदी छूट का प्रावधान है. शासन के निर्देश पर शुरू किए गए ओटीएस स्कीम की मनसा है कि बिजली विभाग में ज्यादा से ज्यादा रेवेन्यू मिले. जिसको लेकर विभाग ने ऐसे बकाएदारों के लिए छूट योजना लेकर आई है जो सालो से बिजली का उपभोग तो कर रहे लेकिन बिल जमा करने फिसड्डी साबित हो रहे है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)