Basti News: बस्ती पुलिस ने सेल्समैन से लूट का किया खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार
UP News: बस्ती पुलिस ने बीते 13 अप्रैल को सेल्समैन से हुई 1 लाख 86 हजार की लूट का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूट 1 लाख 82 हजार रुपये भी बरामद किये हैं.
Basti News: बस्ती पुलिस ने सेल्समैन से हुई लूट का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के 1 लाख 82 हजार रूपए भी बरामद कर लिये हैं. बस्ती एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने पत्रकारों के सामने लूट की वारदात का खुलासा किया है.
पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि लूट की योजना बनाने में शराब की दुकान के बाहर चखना बेचने वाला ही मास्टर माइंड निकला है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सभी आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे थे. कोई उपाय समझ में नहीं आ रहा था. आरोपी जयप्रकाश ने बताया कि गुलाब चंद्र शराब ठेके के पास में चखने की दुकान चलाता है. जयप्रकाश के कहने पर 13 अप्रैल को गोपीनाथपुर में स्थित शराब ठेके दुकान के मुनीम से रुपया लूटने की योजना बनाई गई. गुलाब चंद्र व अरुण वर्मा को मुनीम के रुपया लेकर निकलने की सूचना देंगे. इस तरह सटीक मुखबिरी हुई और लूट का अंजाम दे दिया गया.
बस्ती के रहने वाले हैं सभी आरोपी
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि सभी आरोपी बस्ती के अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं. आरोपियों की पहचान जय प्रकाश पुत्र सुभाष निवासी बुधईपुर थाना कप्तानगंज, अमित चौधरी पुत्र मनोज चौधरी निवासी बढ़या थाना कप्तानगंज, अरुण वर्मा पुत्र राजेंद्र वर्मा निवासी भैरोपुर थाना पैकोलिया, उमेश कुमार पुत्र मनकू गौतम निवासी भैरोपुर थाना पैकोलिया व संदीप चौधरी पुत्र रामसहाय निवासी बेलभरिया रामलाल थाना पैकोलिया के रूप में हुई है. यह सभी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. जबकि, गुलाब चंद्र चौधरी पुत्र हरीनाथ निवासी बेलभरिया रामलाल थाना पैकोलिया फरार है, उसकी तलाश की जा रही है. लूट का 182050 रुपया व घटना में प्रयुक्त 5 मोबाइल व 2 मोटरसाईकिल भी बरामद कर ली गई है.
13 अप्रैल को हुई थी सेल्समैन से लूट
रमेश बहादुर सिंह निवासी ग्राम गनवरिया कला थाना सोनहा की गोपीनाथपुर बाजार थाना परशुरामपुर में देशी शराब की दुकान है. इस दुकान का संचालन उनके रिश्तेदार रमेश सिंह निवासी ग्राम शिवपुर थाना गौर करते हैं. 14 अप्रैल को उन्होंने स्थानीय थाने में तहरीर दी कि उनकी दुकान पर सेल्समैन के रूप में कार्य करने वाले हरि पुत्र सोमई निवासी गढ़हा दलथम्मन थाना पैकोलिया 13 अप्रैल की देर रात अपने बेटे कुलदीप के साथ दुकान बंद कर घर जा रहे थे. दो मोटरसाईकिल पर सवार चार बदमाशों ने जीतीपुर बैंक के पास उनसे 186000 रुपया लूट लिया और फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: