Basti News: ATM काटकर बड़ी लूट को देने जा रहे थे अंजाम, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन लुटेरों को पकड़ा
Basti Police: एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश एटीएम काटने का प्रयास कर रहे हैं. जिसके बाद थाना छावनी और एसओजी की टीम पहुंची और मुठभेड़ के बाद तीन लोगों को पकड़ा.
Basti News: बस्ती (Basti) में एसओजी और छावनी पुलिस की एटीएम चोरों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें एटीएम को गैस कटर से काटकर लूट करने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार हो गए. गिरफ्तार हुए लुटेरे एक और एटीएम को लूटने का प्लान बना रहे थे. इसी दौरान एक सूचना छावनी पुलिस को मिली. इससे पहले 10 जनवरी को तीनों लुटेरों ने रणनीति बनाकर कप्तानगंज कस्बे में एटीएम को गैस कटर से काट 20 लाख 37 हजार उड़ा लिए थे.
दरअसल, बस्ती में मुखबिर की सूचना पर पहुंची एसओजी टीम और पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. इसी दौरान जब एसओजी टीम प्रभारी रोहित उपाध्याय, एसओ छावनी दुर्गेश पाण्डेय की संयुक्त टीम बदमाशों को पकड़ रही थी तो बदमाशों नें उन पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में हरियाणा के रहने वाले एक लुटेरे के गोली लग गई और वह घायल हो गया.
इससे पहले भी दे चुके हैं लूट को अंजाम
मुठभेड़ के दौरान एसओ छावनी दुर्गेश पांडेय को भी गोली लगी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट होने के कारण थानाध्यक्ष बाल-बाल बच गए. मुठभेड़ में बदमाश के दो साथी भी गिरफ्तार हो गए हैं, पुलिस ने मौके से रुपए, गैस कटर, सिलेंडर और कट्टा भी बरामद किया है. इन बदमाशों का कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एटीएम लूटनें में हाथ था.
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध लाल रंग की गाड़ी में आए हैं और एटीएम काटने का प्रयास कर रहे हैं. सूचना पर तत्काल थाना छावनी और एसओजी की टीम पहुंची. इसी दौरान बदमाशों द्वारा फायरिंग कर दी गई, जिसमें जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और दो ने सरेंडर कर दिया. बदमाशों के पास से एटीएम कटर मशीन और 2 लाख रुपये बरामद किए गए है.
यह भी पढ़ें:-