Basti News: यूपी के बस्ती जनपद में योगी सरकार बुलडोजर (Bulldozer) पिछले कुछ महीनों से खूब गरज रहा है और सरकार की एक दो करोड़ की नहीं बल्कि 150 करोड़ की संपत्ति भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त करवाई गई. जिला प्रशासन के मुताबिक सरकार की जमीनों पर कब्जा जमाए हुए लोगों को पहले अल्टीमेटम दिया गया. उसके बाद बुलडोजर लेकर उनके अवैध कब्जे को हटा दिया गया. बुलडोजर कार्रवाई में बस्ती जनपद में करोड़ों की संपत्ति कब्जा मुक्त हुई है.


उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 के बाद बस्ती जिले में 'बाबा का बुलडोजर' फुल स्पीड में दौड़ रहा है. यहां जिला प्रशासन ने 20 साल से भी अधिक समय से भू-माफियों द्वारा कब्जा हुए लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया है. यूपी में अपराधी अब पुलिस के गोली से नहीं बल्कि बाबा के बुलडोजर से खौफ खाते हैं. जब बाबा का बुलडोजर चलता है तो क्या पेट्रोल पंप, क्या मकान, क्या दुकान सब के सब जमींदोज हो जाते हैं.


150 करोड़ की सरकारी जमीनों को कब्जे से मुक्त करवाया गया- डीएम
देश की राजनीति में 'बाबा बुलडोजर' के नाम से मशहूर हो चुके सीएम योगी आदित्यनाथ को ये नाम भाजपा ने नहीं, बल्कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिया था. लेकिन, अखिलेश यादव ने भी नहीं सोचा होगा कि योगी आदित्यनाथ पर किया गया 'बाबा बुलडोजर' का तंज उन पर ही भारी पड़ जाएगा. खैर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'बाबा बुलडोजर' के नाम को कुछ इस तरह भुनाया कि यूपी में योगी सरकार 2.0 का एक साल पूरा होने वाला है. और भू-माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर सिर चढ़कर बोल रहा है.


Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक अहमद ने उमेश पाल को दी थी धमकी- 'ऐसा मारेंगे कि 15 दिनों तक टीवी पर खबर चलेगी'


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान 'बाबा का बुलडोजर' कुछ ऐसा मशहूर हुआ है कि अब प्रशासन को अवैध निर्माण और कब्जे को तोड़ने के लिए कोई खास मशक्कत नहीं करनी पड़ रही है. बल्कि, लोग खुद से ही अर्जी देकर अपने अवैध कब्जे को तोड़ने की गुहार लगाते नजर आते हैं. बहरहाल डीएम प्रियंका निरंजन ने इस बारे में बताया कि जनपद में बुलडोजर कार्यवाही के दौरान 150 करोड़ की सरकारी जमीनों को कब्जे से मुक्त करवाया गया है जिनका प्रयोग जनहित में किया जाएगा और कई जगह काम भी शुरू करवा दिए गए है.