Basti News: संजय निषाद का भारत जोड़ो यात्रा पर हमला, कहा- 'राहुल के बाबा ने कुर्ता पहनकर भारत तोड़ा'
Basti News: प्रदेश में शराबबंदी को लेकर संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने कहा कि कुछ लोगों ने शराबबंदी बिहार (Bihar) में कराई थी, फिर भी जहरीली शराब पीकर कितने लोग मरे हैं, सभी जानते हैं.
Basti News: बस्ती (Basti) पहुंचे निषाद पार्टी के मुखिया और यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने अखिलेश यादव, राहुल गांधी और ओपी राजभर पर जमकर शब्दों के बाण चलाए. संजय निषाद ने अखिलेश यादव के द्वारा पुलिस हेड क्वार्टर में जाने के सवाल पर कहा कि अखिलेश यादव अपनी सरकार में झांके कि उसमे क्या होता था.
निषाद आंदोलन के दौरान उनकी सपा सरकार में भी हत्या हुई और उन पर हत्या का मुकदमा हुआ. संजय निषाद ने कहा कि ऐसे शासन वाले हमारी सरकार पर उंगली उठा रहे है. लोकतांत्रिक तरीके से अपने कार्यकर्ता की आवाज उठाना गलत नहीं है, मगर गलत का समर्थन करना ठीक भी नहीं है.
बस्ती में ओम प्रकाश राजभर ने महिला हक अधिकार रैली का आयोजन किया था, जिसको लेकर संजय निषाद ने ओपी राजभर पर तंज कसते हुए कहा कि राजभर सुबह क्या बोलते हैं और शाम को क्या उसका कोई अंदाजा नहीं है. निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर सुबह क्या कहते हैं. दोपहर को क्या कहते हैं और शाम को किसके साथ चाय पीते हैं, इसका कभी पता नहीं चल पाता.
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कही ये बात
संजय निषाद ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल के बाबा ने कुर्ता पहनकर भारत तोड़ने का काम किया था. ये बात सभी जानते है. कैसे उनके बाबा ने भारत का विभाजन किया है और राहुल भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं, जिसका कोई असर जनता पर नहीं होगा. संजय निषाद ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष का धर्म और अधिकार है कि वह लोगों के हक की आवाज उठाएं, मगर विपक्ष ऐसा कुछ नहीं कर पा रही.
प्रदेश में शराबबंदी को लेकर संजय निषाद ने कहा कि कुछ लोगों ने शराबबंदी बिहार में कराई थी, फिर भी जहरीली शराब पीकर कितने लोग मरे हैं, सभी जानते है. शराब बंदी का मतलब है कि चोरी से शराब बेचना. सपा के अखिलेश यादव पर तीखी टिप्पणी करते हुए संजय निषाद ने कहा कि जिसकी जैसी भावना होती है, वैसा ही कर्तव्य करता है और आवाज निकलती है.
यह भी पढ़ें:-