बस्ती के सरकारी दफ्तर में चल रहा सेक्स रैकेट? उपायुक्त के पत्र से मची खलबली, जानें पूरा मामला
UP News: बस्ती में कोतवाली के करीब एक सरकारी दफ्तर में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है. विभाग के अधिकारी ने पुलिस को पत्र लिख कर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
![बस्ती के सरकारी दफ्तर में चल रहा सेक्स रैकेट? उपायुक्त के पत्र से मची खलबली, जानें पूरा मामला Basti news Sex racket running in Industries Department office officer demands action from police ann बस्ती के सरकारी दफ्तर में चल रहा सेक्स रैकेट? उपायुक्त के पत्र से मची खलबली, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/22/f7dd6daa755ff8321e62d0c5c2a6cbcc1719019031724898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Basti News: बस्ती के एक सरकारी दफ्तर से चौकाने वाला मामला सामने आया है. विभाग के अधिकारी के पत्र से खलबली मची हुई है, एक सरकारी दफ्तर के अंदर सेक्स रैकेट का धंधा धड़ल्ले से संचालित हो रहा है, जिसकी वीडियो फुटेज उक्त विभाग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है, रोजाना संदिग्ध लड़की और फिर उसे मिलने आने वाले लड़को की गतिविधि देखकर परेशान विभाग और अधिकारी ने आखिरकार बस्ती पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल यह पूरा मामला कोतवाली के ठीक सामने का है, जहां एक लड़की के द्वारा की जा रही संदिग्ध गतिविधि चर्चा में है. रोजाना दोपहर के वक्त सीसीटीवी में एक ही लड़की का उद्योग विभाग के परिसर में निस्प्रयोज्य भवन में लड़को के साथ जाना देखकर जब उद्योग विभाग के अफसर और कर्मचारियों को शक हुआ तो उन्होंने नजर रखना शुरू किया. उद्योग विभाग में दिखने वाली इस संदिग्ध लड़की की हरकत बेहद ही शर्मनाक थी, इस लड़की द्वारा कोतवाली के सामने उद्योग विभाग में सेक्स रैकेट चला रही थी. जिसकी जानकारी होते ही उपायुक्त ने कोतवाली पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.
सीसीटीवी में कैद हुई युवती की करतूत
सेक्स रैकेट चलाने वाली युवती को विभागीय कर्मचारियों ने ऐसा करने से रोका मगर उसके ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और वह पुलिस की नाक के नीचे सरकारी दफ्तर में सेक्स रैकेट चलाने बाज नहीं आई. दरअसल युवती को यह लगा कि कोतवाली के सामने और सरकारी विभाग के अंदर जब वह इस धंधे को संचालित करेगी तो उस पर कोई शक नहीं करेगा, लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसकी एक एक हरकत सीसीटीवी में कैद हो रही है. धीरे धीरे कर्मचारियों का शक जब पूरी तरह से यकीन में बदल गया तो उनकी तरफ से अब एक्शन किया जा रहा है.
उद्योग विभाग के उपायुक्त हरेंद्र प्रताप सिंह ने पूरी जांच पड़ताल करने के बाद प्रमाण के साथ कोतवाली निरीक्षक को इस सेक्स रैकेट को जल्द से जल्द बंद करवाने का आग्रह किया है. अब देखना होगा कि बस्ती पुलिस इस प्रकरण को कितना गंभीरता से लेती है और इस अवैध धंधे को बंद करवाती है. वही इस पूरे मामले को लेकर जब हमने कोतवाली प्रभारी से बात की तो उधर से जवाब आया उन्हे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, कोतवाल साहब अभी छुट्टी पर है.
ये भी पढ़ें: नोएडा: भीषण गर्मी के बीच 3 दिन में पोस्टमॉर्टम के लिए 75 शव लाए, CMO- 'अप्रत्याशित बढ़ोतरी'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)