Basti News: बस्ती में शो पीस बनकर रह गया है 3 करोड़ का स्टेडियम, युवाओं का खेलने और दौड़ने का सपना अभी तक अधूरा
UP News: यूपी के बस्ती में खेल प्रतिभा को निखारने के लिए खेलो इंडिया योजना के तहत बना स्टेडियम शो पीस बनकर रह गया है. जिसके बाद युवाओं का खेलने और दौड़ने का सपना अधूरा रह गया है.
Basti News: ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभा को निखारने के लिए खेलो इंडिया योजना के तहत देश भर में मिनी स्टेडियम बनाने की प्रधानमंत्री मोदी की सोच पर पलीता लगता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल गांव में खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने के लिए न तो खेल मैदान होते हैं और न ही कोई सुविधा. जिसको देखते हुए सरकार ने खेलो इंडिया की शुरुआत की, जिसमें गांव में मिनी स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव है, जिन गांव में प्रस्ताव पास हुए वहां काम भी शुरू हुआ और स्टेडियम बनकर तैयार भी है और ऐसे ही बस्ती का खेल स्टेडियम भी महज एक शो पीस बनकर रह गया है.
युवाओं का स्टेडियम में खेलने का सपना अधूरा
बस्ती जिले में एक ऐसे ही 2 करोड़ 98 लाख की लागत से मिनी स्टेडियम की विशालकाय इमारत बनकर तैयार खड़ी है और अब इंतजार हो रहा है कि कब स्टेडियम आम खिलाड़ियों के लिए खुल जायेंगे. दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र के सूदीपुर ग्राम पंचायत के बरगदहिया मे अगस्त 2019 मे जब करोड़ों की लागत से मिनी स्टेडियम बनना शुरू हुआ तो क्षेत्र के युवाओं को यह उम्मीद जगी की अब हमे गांव का पगडंडियों और खेतों मे खेलना और दौड़ना नही पड़ेगा. अब वे लोग भी शहरों जैसी स्टेडियम वाली सुविधा के बीच पसंदीदा खेल की प्रैक्टिस कर सकेंगे. लेकिन तीन साल बीतने को है और क्षेत्र के युवाओं का स्टेडियम के हरी घास पर दौड़ने का सपना आज भी अधूरा है.
एक साल पहले ही बनकर तैयार हो चुका है स्टेडियम
हर्रेया विधायक अजय सिंह के प्रयास से खेलो इण्डिया खेलो के तहत वित्तीय वर्ष 2017-18 मे 2 करोड़ 98 लाख की लागत से बदरगदिया मे स्टेडियम का निर्माण शुरू हुआ. जिसमे एक मल्टीपर्पज हॉल, बाउड्रीवाल और एथलेटिक्स ग्राउंड का निर्माण साल 2020 तक होना था. लेकिन अभी तक सिर्फ मल्टीपर्पज हाल और बाउड्रीवाल ही बन कर तैयार हुआ. जबकि एथलेटिक्स ग्राउंड पर आज भी उबड खाबड और खर पतवार उगे है. हालंकि एक साल पहले हर्रैया विधायक अजय सिंह ने स्टेडियम के मल्टीपर्पज हॉल मे कजरी महोत्सव जरूर करवाया था. साल 2022 में भी क्षेत्र के युवाओं का स्टेडियम मे दौड़ने का सपना और अपने खेल को निखारने का सपना आज भी अधूरा है.
प्रभारी डीएम राजेश प्रजापति ने बताया की स्टेडियम एक साल पहले ही पूरी तरह से बन कर तैयार हो गया था. हैंड ओवर न होने की फाइल तलब की गई है और जल्द ही खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम खोल दिया जाएगा. विभागीय जानकारी के अनुसार सभी तरह की जांच भी हो चुकी है. युवाओं के लिए बने स्टेडियम मे युवाओं को खेलने कूदने का मौका मिले इसके लिए अभी तक बिल्डिंग का हैण्ड ओवर नही हो पाया जिससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है.