Basti Crime News: आपने किराए पर मकान देते हुए तो देखा होगा लेकिन यूपी (UP) में सरकारी स्कूल (Government School) में पढ़ाने वाले शिक्षक (Teacher) भी किराए (Rent) पर रखे जा रहे हैं. जिसका जीता जागता उदाहरण यूपी के बस्ती के बहादुरपुर ब्लॉक में देखने को मिला है. सरकार प्राइमरी स्कूल के टीचरों को 50 से 60 हजार सैलरी दे रही है और यह अध्यापक खुद शिक्षण कार्य करने के बजाय 1500-2500 में बेरोजगार टीचर को किराए पर पढ़ाने के लिए रख ले रहे हैं और खुद बाहर मस्ती कर रहे हैं.
बस्ती में बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़
दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार बस्ती के बहादुरपुर ब्लॉक के भरवलिया गांव में बने प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक अपनी जगह एक प्राइमरी के टीचर को रख कर पठन पाठन का काम करवा रहे हैं. मतलब जिन्हें सरकार ने 70 हजार की मोटी तनख्वाह देकर गरीब बच्चों के भविष्य को सुधारने का जिम्मा दिया है वो एकांत में स्कूल होने का फायदा उठाकर सरकार की आंख में धूल झोंक रहे हैं.
इस प्राइमरी स्कूल में तैनात प्रधानाध्यापक सुनील पाठक ने गांव की एक लड़की को 2500 रुपए में अपनी जगह किराए पर पढ़ाने के लिए रखा है और इसके बदले वे खुद विद्यालय नहीं आते हैं. सालों से उनका यह खेल चल रहा मगर कभी किसी शिक्षा अधिकारी की इस नटवरलाल गुरु जी पर शक तक नहीं हुआ क्योंकि कागजों में तो वह रोज स्कूल आते हैं और पढ़ाते हैं. मगर हकीकत तो हम जब मौके पर पहुंचे तब पता चला कैसे पैरा टीचर्स रखकर बच्चों के भविष्य से मजाक किया जा रहा.
BSA ने शुरू की मामले की जांच
अब इस मामले के खुलासे से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. दो दिन पहले बीएसए का ट्रांसफर हो गया और जैसे ही नए बीएसए आए तो उन्होंने आते ही इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है. जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन ने भी इस मामले में रिपोर्ट तलब किया है. बहरहाल नटवरलाल शिक्षक सुनील पाठक के कारनामे से पूरा शिक्षा विभाग शर्मसार है और उनके ऊपर गाज गिरना तय माना जा रहा है.
बीएसए इंद्रजीत प्रजापति ये मामला मेरे संज्ञान में आया है, हमने तुरन्त खंड शिक्षा अधिकारी से बात भी की है. वो रिपोर्ट लेकर आ रहे हैं. उसी वक्त अन्य खंड शिक्षक गण को भी बुलाऊंगा, अगर इस तरह की कोई समस्या हो, या कोई इस तरह का प्रकरण उनके संज्ञान में हो तो तुरंत अवगत कराए और उसका निस्तारण तुरंत कराएं. अगर इसमें सुधार नहीं हो जाता तो तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करेंगे.
यह भी पढ़ें: