Basti News: बस्ती स्थित भाजपा कार्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति दिवस पर भाजपा ने विचार गोष्ठी का आयोजन किया. इसमें राज्यमन्त्री एवं पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कश्यप ने उनके विचारों से कार्यकर्ताओं और लोगों को अवगत कराया. भारतीय जनता पार्टी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती को पूरे देश में स्मृति दिवस पखवाड़ा मना रही है. देश में 'दो निशान, दो प्रधान और दो विधान' नहीं चलेंगे, का नारा देने वाले डॉ. मुखर्जी की याद में देशभर में चर्चा, विचार गोष्ठी और संगोष्ठी आदि कार्यक्रम हो रहे हैं. कार्यक्रम में राज्य मन्त्री एवं भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कश्यप बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे.


इस दौरान राज्य मन्त्री नरेन्द्र कश्यप ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने से पहले और उसके बाद के हालातों पर चर्चा की. नरेंद्र कश्यप ने कहा कि जनसंघ संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्प को मोदी सरकार ने साकार करते हुए जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाकर वहां पर अमन और चैन कायम किया है. इसके हटने के बाद से वहां के लोगों में लोकतंत्र के प्रति आस्था बढ़ी है. उनका लोकतंत्र में विश्वास बढ़ने का ताजा उदाहरण पिछले दिनों हुए चुनाव में जमकर की गई वोटिंग है.


डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कार्यों का किया बखान
प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कश्यप ने कहा भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने जीवन का पल-पल राष्ट्र की एकता, अखंडता और अक्षुण्णता को समर्पित किया. उन्होंने देश में ‘एक विधान, एक निशान और एक प्रधान’ की संकल्पना के लिए अथक संघर्ष किया और राष्ट्र के नाम अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. उनके दिखाए मार्ग पर चलकर मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A को हटाया और प्रदेश को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा.


जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि आज पूरा देश डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर प्रदेश से लेकर जिला और मंडल स्तर आदि सभी पर विचार गोष्ठी, संगोष्ठी और अन्य दूसरे कार्यक्रम आयोजित कर उनको याद कर रहा है. उनके दिए नारे को केंद्र में बैठी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने साकार कर दिखाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण पाकिस्तान के अधीन वाले कश्मीर के मुसलमान अब हाथों में तिरंगा लेकर भारत में शरण मांग कर रहे हैं.
 
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
इस मौके पर पिछड़ा मोर्चा क्षेत्रीय शिवनाथ चौधरी, राजेश पाल चौधरी, पवन कसौधन, पवन कसौधन, यशकांत सिंह, राजेन्द्र गौड़, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव, रवि सोनकर, अंकुर वर्मा, दिलीप पाण्डेय, अनिल दुबे, पिन्टू तिवारी, अरविन्द पाल, जटा शंकर शुक्ल, अभिषेक कुमार, श्रीश पाण्डेय, विजय गुप्ता, गजेंद्र सिंह, दिवाकर मिश्र, रवि तिवारी, गौरव अग्रवाल, सुजीत सोनी, राम चरन चौधरी, मनोज सिंह, आलोक पाण्डेय, मनमोहन श्रीवास्तव, वागीश सिंह, विद्यामणि सिंह, अतुल यादव, प्रेम प्रकाश चौधरी, दिव्यांशु दुबे, प्रमोद कन्नौजिया, दिलीप भट्ट, राम नेवास गिरी  आदि उपस्थित रहे.


(बस्ती से मोहम्मद शादाब की रिपोर्ट)


ये भी भी पढ़ें: राहुल गांधी के बयान पर अजय राय के घर के बाहर हंगामा, बोले- ‘बीजेपी के भेजे गए गुंडे…’