Basti News: युवक की कनपटी पर बंदूक रखकर धमकी देने वाले पर पुलिस ने जब शिकंज कसा तो उसकी हेकड़ी निकल गई. बस्ती पुलिस के एक्शन के बाद एक गुंडा हाथ में तख्ती लेकर जान की दुहाई लगाते हुए थाने पहुंच गया और आत्म समर्पण किया. आरोपी मंजीत ने तख्ती पर लिखा कि साहब मुझसे गलती हो गई मुझे माफ कर दो, अब ऐसी गलती नही करेंगे. जिसके बाद पुलिस अब आरोपी मंजीत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जुट गई.


दरअसल यह पूरा लालगंज थाना क्षेत्र का है. जहां सुनसान जगह पर शिवा नाम के युवक को दो दबंगों ने पकड़ कर पहले उसे धमकाया, फिर कनपटी पर कट्टा सटाकर जान से मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं दोनो गुंडे योगी के पुलिस की धमक से बेफिक्र पूरी वारदात का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला तूल पकड़ता गया और पीड़ित युवक शिवा बस्ती पुलिस से न्याय मांगने पहुंच गया.  


इंस्टाग्राम कमेंट को लेकर हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक शिवा ने दोनों आरोपी के इंस्टाग्राम आईडी पर किसी पोस्ट पर कमेंट कर दिया था, जिसके बाद ये दोनो युवक शिवा की तलाश कर रहे थे. एक दिन उन्हे शिवा अकेले आता दिखा तो वे उसे अपनी बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह ले गए,जहां आरोपियों ने उसे डराया धमकाया और शिवा की कनपटी पर बंदूक अड़ाकर उसे धमकी दी. इतना ही नहीं आरोपियों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया. पुलिस ने इन दोनो दबंगों की हेकड़ी निकाल दी और एक आरोपी मंजीत हाथ में तख्ती लेकर जान की दुहाई मांगते हुए खुद थाने पहुंच गया. 


एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि वीडियो के आधार पर दो युवकों के खिलाफ लालगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में आरोपी दोनों युवकों की पुलिस की टीम लगातार तलाश कर रही थी. एक आरोपी मंजीत खुद हाथ में तख्ती लेकर आत्म समर्पण करने पहुंच गया. आगे बताया कि एक अन्य आरोपी की लालगंज पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने में कामयाबी पाएगी. 


ये भी पढ़ें: मेरठ में सीसीटीवी में कैद अनोखी चोरी, फ्रिज नहीं उठा तो दूध और दही के पैकेट ले गए चोर