Basti News: बस्ती से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक चोर ने दिनदहाड़े कोतवाल की गाड़ी चोरी कर ली. दरअसल सिरफिरे युवक को अपने ससुराल में जाना था और उसे कोई साधन नहीं मिल रहा था. जिसके बाद उसने सोचा कि कोतवाल की गाड़ी ही क्यों न शान से ससुराल ले जाई जाए. मगर उसकी मंसा को पुलिस ने तार तार कर दिया और ससुराल के बजाए उसे सलाखों के पीछे भेज दिया.


क्या है पूरा मामला?


बस्ती में कोतवाल की सरकारी गाड़ी अचानक गायब होने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में खोजबीन शुरू हुई. जिलेभर में खोजबीन के बीच थोड़ी देर बाद पता चला कि गाड़ी परसा चौराहे के पास एक पटरा-बल्ली के ढेर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई है. गाड़ी लेकर जाने वाले को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. एएसपी दीपेंद्र चौधरी का कहना है कि एक सिरफिरे ने यह किया है. जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई और मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.


पुलिस ने आरोपी को जेल की सलाखों में भेजा


जिले की प्रभारी मंत्री बेबीरानी मौर्य के प्रोटोकॉल में कोतवाल संजय कुमार अपनी ड्यूटी करने सोनूपार पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि यहीं से उनकी सरकारी गाड़ी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई. जानकारी होते ही हड़कंप मच गया. काफी खोजबीन के बाद सरकारी सूमो गाड़ी क्षतिग्रस्त अवस्था में परसा चौराहे के पास बरामद हुई. गाड़ी इसी चौराहे पर स्थित एक पटरा-बल्ली के ढेर से टकराकर पलट गई थी. आरोपी शराब पीकर गाड़ी चला रहा था.


परिजनों से विवाद करने के बाद वह नाराज होकर घर से निकला था. साथ में घूमने के लिए कोई नहीं मिला तो रास्ते में पुलिस विभाग की सूमो देख उसी पर सवार हो गया. वहीं प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम से कोतवाल की गाड़ी गायब होना चर्चा का विषय बना रहा. पुलिस गाड़ी ले जाने के आरोपी से पूछताछ कर रही है.


ये भी पढ़ें:-


Noida News: यूपी में हिंसक प्रदर्शनों के बाद नोएडा में बनाया गया ऐसा प्लान, हॉटस्पॉट की पहचान करके ऐसे निपटेगी पुलिस


Farrukhabad News: कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी का दावा- 'योजनाओं के बलबूते पर 2024 में देश में फिर से बनाएंगे सरकार'