Basti News: बस्ती में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत मे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ के लिए रेफर किया गया है. सभी कांवड़िये अयोध्या से जल भरकर बाइक से लौट रहे थे. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.


पूरा मामला हर्रैया थाना क्षेत्र के खैरी ओझा गांव का है. नेशनल हाईवे 28 पर अयोध्या से जल लेकर लौट रहे कांवरियों की बाइक आपस में भिड़ गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ के लिए रेफर किया गया है. घटना मंगलवार देर रात की है.


अयोध्या से जल लेकर लौट रहे थे कांवड़िये
ग्राम बूधा कला थाना कोतवाली खलीलाबाद निवासी रवि उर्फ चन्दन पुत्र शिवशंकर उम्र करीब 22 वर्ष,आदर्श पुत्र भागवत प्रसाद उम्र करीब 20 वर्ष बाइक से अयोध्या जल लेने के लिए निकले थे, अभी वे कप्तानगंज से आगे बढ़े ही थे कि खैरी ओझा गांव के पास सामने से आ रहे एक बाइक पर सवार कांवरिया विशाल पाठक पुत्र दशरथ उम्र करीब 32 वर्ष ग्राम सेखुई थाना परसुरामपुर जनपद बस्ती, नीरज कश्यप पुत्र राम औतार उम्र करीब 18 वर्ष ग्राम जैतापुर थाना गौर जनपद बस्ती, ऋषि चौहान पुत्र श्याम सुंदर उम्र करीब 17 वर्ष की बाइक भिड़ गई. वहीं विशाल पाठक की मौत हो गई.


इस पूरे मामले को लेकर राना देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घायलों की सहायता के लिए सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस पहुंची, सभी को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें से एक की मौत हो गई है, मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.


(बस्ती से मोहम्मद शादाब की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Kanpur News: बिजली की समस्या को लेकर सड़क पर लोगों का प्रदर्शन, कई घंटो तक बाधित रहा आवागमन