Basti News: कहते हैं कि इस जिंदगी का कोई भरोसा नहीं मौत कब, किसे और कैसे अपनी आगोश में ले ले, इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता. ऐसे ही एक दो सगे भाइयों की मौत ने क्षेत्र में कोहराम मचा दिया है.  दरअसल, बस्ती (Basti) के लालगंज थाना क्षेत्र के खड़ौवा गांव के निवासी नाबालिग दो सगे भाई, जो अभी हाल ही में मोटरसाइकिल चलाना सीखे ही थे. फिर क्या था घरवालों से इन्होंने जिद करके मोटरसाइकिल खरीदवाई और बाइक लेकर घूमने लगे, लेकिन सोमवार सुबह बाइक हादसे में इन दोनों की जान चली गई.


दरअसल, दो भाई प्रवेश और अमन, जिनकी उम्र महज 14-15 साल थी. बाइक में पेट्रोल भरवाने के बहाने महादेवा चौराहे पर निकले, लेकिन जैसे ही चौराहे पर पहुंचने वाले थे कि अचानक एक ट्रक की चपेट में दोनों भाई आ गए और मौके पर ही इन दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. 


शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
जैसे ही मौत की खबर इन सगे भाइयों के घरवालों को हुई तो घर और गांव में कोहराम मच गया. इन दोनों सगे भाइयों की मौत का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें ट्रक की चपेट में किस तरह यह दोनों बच्चे आए और कैसे उनकी दर्दनाक मौत हो गई. सब कुछ फुटेज में साफ देखा जा सकता है.


फिलहाल सूचना पर पहुंची लालगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और ट्रक को कब्जे में ले लिया और आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई. इस पूरी घटना से एक बात तो साफ हो गई कि मां-बाप अपने बच्चों के ख्वाहिश को पूरा करने के लिए उनकी जिद के सामने घुटने टेक देते हैं, लेकिन आज वही जिद इतने कम उम्र के बच्चों को काल के गाल में ले गया. अब उनके मां-बाप अब उस पल को कोस रहे हैं जिस समय इनके मां बाप ने इनको ये खूनी मोटरसाइकिल दिलवाई थी. एक साथ अपने दोनों चिराग को खो देना आज उनके मां बाप के लिए एक कभी न भर पाने वाला एक जख्म दे गया. 


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: रामचरितमानस पर विवादित बयान, दरगाह पर शिवपाल यादव, 2024 से पहले सपा की ये कैसी रणनीति?