Basti News: ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस ने मुठभेड़ में नामी आरोपी को पकड़ा, कई आपराधिक घटनाओं को दे चुका था अंजाम
पुरानी बस्ती पुलिस स्टेशन और स्वाट टीम की संयुक्त टीम की चैनपुरवा के पास मुठभेड़ के दौरान एक गैंगस्टर सूरज जयसवाल को गिरफ्तार किया गया है.
![Basti News: ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस ने मुठभेड़ में नामी आरोपी को पकड़ा, कई आपराधिक घटनाओं को दे चुका था अंजाम Basti News- Under Operation Clean, the police caught the well-known accused in the encounter in Basti ann Basti News: ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस ने मुठभेड़ में नामी आरोपी को पकड़ा, कई आपराधिक घटनाओं को दे चुका था अंजाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/c8bb0d331fc45a008abdbca7bf676cd1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बस्ती. ऑपरेशन क्लीन के तहत जिले में अपराध और अपराधियों के धरपकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान में पुरानी बस्ती पुलिस और स्वाट टीम के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान पुलिस को सफलता मिली, टीम ने अंतरराज्यीय गैंगस्टर लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया, मामला बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के चैनपुरा ओवर ब्रिज का है जहाँ मुखबिर की सूचना पर टीम ने मुठभेड़ के दौरान सूरज जयसवाल निवासी गोरखपुर को गिरफ्तार कर लिया,सूरज के ऊपर बस्ती में 6 गोरखपुर में 12 और सिद्दार्थ नगर में एक मुकदमा पंजीकृत है. हाल ही में बस्ती जिले के मंडी व्यापारी को NH28 पर लूट कर गोली मार दी, साथ ही जिले में कई महिलाओं के साथ छिनैती की घटना को भी अनजाम दिया,घटना को अनजाम देने के बाद सभी लूट और छिनैती का सामान सूरज और अपने साथी गोबिंद के साथ लूट किया हुआ समान नेपाल लेकर बेच दिया करता था.
आरोपी के पास से पुलिस ने बरामद किया बंदूक
वहीँ पुलिस टीम ने गैंगस्टर के पास से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा और एक खाली कारतूस सहित 43 सौ नगद व मोटरसाइकिल बरामद की, मुठभेड़ के दौरान अपराधी द्वारा चलाई गई गोली में दक्षिण दरवाजा चौकी इंचार्ज जितेन्द्र भी मुठभेड़ में घायल हो गए जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, वहीँ घटना की सूचना मिलने के बाद जिला अस्पताल पहुँचकर एसपी ने घटना का जायजा लिया.
घटना के बावत एसपी आशीष श्रीवास्तव पुरानी बस्ती और स्वाट टीम की संयुक्त टीम की चैनपुरवा के पास मुठभेड़ के दौरान एक गैंगस्टर सूरज जयसवाल को गिरफ्तार किया गया है, जिले में इसके द्वारा घटना कारित की गई है, इसका और भी अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
Uttar Pradesh: बाप ने अपनी बेटी और साली पर चलाई गोली, फिर खुद को गोली मार की आत्महत्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)