UP News Today: देश के वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने बेरोजगारी पर अजीबोगरीब बयान दिया है. सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए करोड़ों बेरोजगारों को अवसर दिया है. उन्होंने माना कि सभी बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देना बस की बात नहीं है. उन्होंने 25 फीसद आबादी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर गरीबी रेखा से ऊपर निकल चुकी है.


पंकज चौधरी ने दावा किया कि देश के 25 करोड़ परिवार अब गरीब नहीं रहे. वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि देश के 80 करोड़ गरीब परिवारों को राशन दिया जा रहा है. धीरे-धीरे गरीब परिवारों को स्वास्थ्य से लेकर तमाम सुविधाएं देकर स्वावलंबी भी बनाया जा रहा है.


'1 साल में 10 लाख पीएम मोदी ने दिया नियुक्ति पत्र'


पंकज चौधरी ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने 1 साल में 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया है. नौकरी उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया.


वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि अगर अखिलेश यादव की बात युवा और जनता मानने लगे तो आज सपा सत्ता से बाहर नहीं होती. पेपर लीक प्रकरण पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार गलती को मानती है. दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए सख्त कदम भी उठा रही है.


कांग्रेस के चुनावी वायदे पर पंकज चौधरी का कटाक्ष


कांग्रेस के चुनावी वायदे पर वित्त राज्य मंत्री ने कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से 70 साल तक देश में कांग्रेस का ही राज रहा. कांग्रेस ने वादों को धरातल पर पूरा नहीं किया. इसलिए राहुल गांधी के बयानों को जनता गंभीरता से नहीं लेती. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर जनता विश्वास भी नहीं करती है. दिल्ली में नमाजियों को लात से मारने की घटना पर उन्होंने दुख जताया.


पंकज चौधरी ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. बता दें कि पंकज चौधरी आज (शनिवार) निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बस्ती पहुंचे थे. उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के आवास पर बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों को सवालों का जवाब दिया. 


UP MLC Election 2024: जानिए कौन हैं युवा जाट चेहरा मोहित बेनीवाल, जिन्हें बीजेपी ने बनाया विधान परिषद का प्रत्याशी?