Basti News: एक कहावत है कि गई भैंस पानी में! लेकिन यूपी के बस्ती में यह कहावत नहीं बल्कि हकीकत बन गई, तो हुआ यू की गांव की ही एक भैंस जो की तलाब में नहाने गई थी,उसी तालाब में किसी कारणवश हाई टेंशन तार गिर गया, जिस वजह से तालाब में नहा रही भैंस करंट की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही भैंस की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग के जिम्मेदारों की दी. जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और भैंस की मौत हो चुकी थी.


भैंस की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने जेई साहब को दबोच लिया. ग्रामीण बिजली विभाग के कारस्तानी से इतने नाराज थे कि जेई साहब को बंधक बनाकर काफी देर तक उनसे सवाल जवाब करते रहे. जब इसकी भनक बिजली विभाग के बड़े अधिकारियों को हुई तो वह मौके पर पहुँचे और नाराज ग्रामीणो को किसी तरह से समझाबुझाकर मामले को शांत कराया और तब कहीं जाकर जेई साहब की जान मे जान आया.


ग्रामीणों ने जेई को बनाया बंधक
दरअसल पूरी घटना बस्ती जनपद के सोनहा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गाँव का है, जहाँ तालाब में नहाने गई एक भैंस हाईटेंशन लाइन के चपेट में आ गई जिससे उसकी तालाब में ही मौत हो गई.घटना की जनकारी ग्रामीणों ने विधुत विभाग के अधिकारियों को दी. अधिकारी भी वक्त की नजाकत को भांपते हुए फौरन मौके पहुंच गए, लेकिन ग्रामीण यही नहीं रूके, मौके पर पहुंचे क्षेत्र के जेई अनुज कन्नौजिया को बंधक बनाकर उनसे काफी घण्टो तक सवाल जवाब करते रहे.


ग्रामीणों के मन मुताबिक सवाल का जवाब न देने, गुस्साए ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया. इस घटना की जानकारी विधुत विभाग के आलाधिकारियों को हुई तो, तो अपने साथी अवर अभियंता को छुड़ाने वो लोग भी घटना स्थल पर पहुंचे और किसी तरह से मामले को शांत कराया. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है,जिसमें लोग विद्युत विभाग की जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं. इस पूरी घटना से एक बात तो साफ हो गया है कि जो विभाग लोगों को करंट देता था, उसे खुद 440 वोल्ट का झटका लगा गया है.


ये भी पढ़ें; Lok Sabha Election: चुनाव जीतने के बाद भी कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत जब्त, पढ़ें यूपी के पहले चुनाव का रोचक किस्सा