UP News: उत्तर प्रदेश की बस्ती पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां पैरामेडिकल के छात्रों को फर्जी डिग्री बाटने वाली महिला आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गई. छात्रों के साथ धोखाधड़ी कर के फर्जी मेडिकल का सर्टिफिकेट बाटने वाली अभीयुक्ता गुलशन फातिमा काफी दिनों से फरार चल रही थी. पुलिस की कई टीमें अभियुक्ता गुलशन फातिमा को काफी दिनों से तलाश कर रही थी.
आपको बता दें कि प्रदेश की योगी सरकार लगातार फर्जीवाड़े काम करने वाले ठिकानों पर छापेमारी कर रही है पैथालोजी,अस्पताल या फर्जी डिग्री बाटने वाले नटवर लाल, लगातार ऐसे लोगों की धरपकड़ यूपी पुलिस कर रही है. इसी क्रम में फर्जी मेडिकल की डिग्री बाटने वाली नामित अभीयुक्ता गुलशन फातिमा को आज बस्ती की कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार लिया है.
200 छात्र-छात्राएं फर्जीवाड़े का शिकार
इससे पहले भी अभियुक्ता गुलशन फातिमा के खिलाफ न्यायलय ने गैर जमानती वारंट जारी किया था. गुलशन फातिमा टेमा रहमत थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर की निवासी है. बीते कुछ महीने पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के हरदिया स्थित सरदार पटेल पैरामेडिकल कॉलेज में फर्जी सर्टिफिकेट देने का मामला सामने आया था. जहां तकरीबन 200 छात्र और छात्राएं इस फर्जीवाड़े का शिकार हुए थे.
फर्जी डिग्री बाटने वाली महिला गिरफ्तार
पुलिस ने छात्रों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अन्य नामित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था. जिसमे अभियुक्ता गुलशन फातिमा काफी दिनों से फरार चल रही थी. जिसकी तलाश पुलिस काफी दिनों से कर रही थी. अभियुक्ता गुलशन फातिमा के खिलाफ भी बस्ती कोतवाली में मुकदमे दर्ज हैं. छात्रों ने अभियुक्ता के खिलाफ फर्जी पैरामेडिकल का सर्टिफिकेट बाटने का आरोप लगाते हुए अपने पैसे वापस लेने की गुहार लगाई थी. जिसके बाद पुलिस की टीमें लगातार इस पर काम कर रही थी.
पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय चौहान ने बताया की छात्रों को पैरामेडिकल के फर्जी सर्टिफिकेट बाटने के आरोप में थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें मोहम्मद वसीम की पत्नी अभियुक्ता गुलशन फातिमा पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसके साथ ही कानूनी कार्यवाही की जा रही है, मामले में शामिल दूसरे लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका.