UP Nikay Chunav 2023: बस्ती में वोटिंग से पहले गाड़ी से 6.75 लाख कैश बरामद, निकाय चुनाव में खापने की आशंका
Basti Nikay Chunav 2023: इस मामले को लेकर एसपी गोपाल चौधरी ने बताया कि रात में चेकिंग के दौरान स्टेटिक टीम ने एक गाड़ी से 6.75 लाख कैश बरामद किया है. पैसों का कोई दस्तावेज भी नहीं मिला है.
![UP Nikay Chunav 2023: बस्ती में वोटिंग से पहले गाड़ी से 6.75 लाख कैश बरामद, निकाय चुनाव में खापने की आशंका Basti Nikay Chunav 2023 6.75 lakh cash recovered from a Car police fear of spending in elections ANN UP Nikay Chunav 2023: बस्ती में वोटिंग से पहले गाड़ी से 6.75 लाख कैश बरामद, निकाय चुनाव में खापने की आशंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/65d42b79817cdabab4fd1245fd94a6c61683733924145487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Nagar Nikay Chunav 2023: बस्ती निकाय चुनाव को लेकर चेकिंग के दौरान स्टेटिक और पुलिस टीम ने बीती रात एक बोलेरो से 6.75 लाख कैश बरामद किया है. कैश को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है, निकाय चुनाव के बीच इतनी बड़ी रकम बरामदगी के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. रात के समय में इतना कैश कहां जा रहा है, आशंका जताई जा रही है कि निकाय चुनाव में पैसा खपाने के लिए जा रहा था. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है, पैसा चुनाव में खपाने के लिए जा रहा था या व्यापारी का है.
बता दें निकाय चुनाव को निष्पक्ष और नोट के बदले वोट को रोकने के लिए स्टेटिक टीम बनाई गई है. जो संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करती है, रात करीब 12.30 बजे एक बोलेरो जिसका नंबर UP51 AM 2738 है. पुलिस ने उस को चेकिंग के लिए रोका, गाड़ी में राजन अग्रहरी नाम का व्यक्ति बैठा था. इस गाड़ी की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई.
पैसों से संबंधित कोई कागज नहीं दिखा सका गाड़ी मालिक
इस कैश को कब्जे में लेकर पुलिस थाने पर चली आई, इसके बाद काउंटिंग की तो पता चला कि बरामद कैश 6.75 लाख रुपये था. पूछताछ के दौरान राजन अग्रहरी ने अपने आप को व्यापारी बताया जिसके बाद पैसों के संबंध में पेपर मांगे गए लेकिन पैसों से संबंधित कोई कागज नहीं दिखा सका पुलिस ने पैसों को सीज कर दिया है.
स्टेटिक टीम ने गाड़ी से 6.75 लाख कैश किया बरामद
इस मामले को लेकर एसपी गोपाल चौधरी ने बताया कि रात में चेकिंग के दौरान स्टेटिक टीम ने एक गाड़ी से 6.75 लाख कैश बरामद किया है. जिसका वो दस्तावेज नहीं दे पाया पैसे को सीज कर दिया गया है. पैसों के संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं इस के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Amethi News: अमेठी में सपा विधायक के खिलाफ केस दर्ज, थाने में की थी बीजेपी प्रत्याशी के पति की पिटाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)