UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के लिए बस्ती में प्रचार करने पहुंचे बीजेपी राज्य सभा सांसद बाबूराम निषाद ने बीजेपी सांसद बृजभूषण का बचाव करते हुए बड़ा बयान दिया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह पर बीजेपी शांत है, क्यों कि इसमें वे दोषी नहीं हैं. इतना ही नहीं उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह को दोषमुक्त बताया और कहा कि साजिश के तहत बृजभूषण को फंसाया गया, ये सब देश में अब चलने वाला नहीं है. वहीं उन्होंने निकाय के चुनाव में बजरंगबली की एंट्री पर कहा हमें उनसे ऊर्जा मिलती है. बीजेपी के साथ बजरंगबली का आशीर्वाद है, विपक्ष देवताओं पर टिप्पणी न करे.
यूपी के बस्ती जिले में नगर पंचायत नगर में आयोजित एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता बाबूराम निषाद ने दावा किया कि निकाय चुनाव में बीजेपी क्लीन स्वीप करने जा रही है. नगर पंचायत नगर से बीजेपी प्रत्याशी नीलम सिंह के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे थे राज्य सभा सांसद बाबूराम कुशवाहा. इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात की और बेबाकी से तमाम सवालों के जवाब भी दिए. कमल खिलाने के लिए आम जनमानस बीजेपी के साथ है. बीजेपी विकास के नाम पर यह चुनाव लड़ रहे हैं और जनता साक्षात दवा भी है कि किस तरीके से विकास की योजनाएं जमीन पर उतर रही हैं.
बीजेपी सांसद ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के नाम पर ही बीजेपी निकाय चुनाव लड़ रही है और उनके नाम पर ही जनता बीजेपी को वोट भी देगी. लोकसभा चुनाव से पहले निकाय चुनाव को बीजेपी सेमीफाइनल के तौर पर देख रही है और दावा किया कि इस चुनाव में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है. हर वर्ग समुदाय और धर्म के लोगों तक बीजेपी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं पहुंच रही हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में निषाद समाज बीजेपी के साथ है क्योंकि इस समुदाय के लिए इससे पहले की सरकारों ने कभी कुछ नहीं किया जब से बीजेपी सरकार सत्ता में आई तब से निषाद समाज के लिए तमाम तरह की योजनाएं चलाकर उनके उत्थान के लिए काम किया जा रहा है.
राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे आराध्य देवता भगवान राम और हनुमान पर जब कोई टिप्पणी करेगा तो हम शांत नहीं बैठेंगे हम भी उन्हें जरूर जवाब देंगे. विपक्षी नेताओं के द्वारा जब देवी-देवताओं पर नेगेटिव कमेंट आएंगे तो हम चुप हो जाएंगे मगर भगवाधारी हमारे कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे और उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे. भगवान राम और बजरंगबली हमारे आराध्य और पूज्य है, इसलिए उनके खिलाफ हम कुछ नहीं सुन सकते.
अखिलेश यादव के साथ अब जनता नहीं
वहीं अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए बाबूराम निशान ने कहा कि अखिलेश यादव छुट्टी करके राजनीति पर भरोसा रखते थे मगर अब माहौल बदल चुका है और जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली है. बीजेपी आम जनता के भाव को समझ चुकी है और उनके हिसाब से सबका साथ सबका विकास के हिसाब से काम कर ढाई है. अखिलेश यादव के कर्नाटक दौरे से पहले कटाक्ष करते हुए राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने कहा कि अखिलेश यादव और कर्नाटक के लिए कहीं भी जाएं उनका कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है. केवल चर्चा में रहने के लिए उलजुलूल बयान देते हैं, हिंदुस्तान की जनता को इस तरह का बयान पसंद नहीं है बल्कि उन्हें सिर्फ विकास और जनहित के मुद्दे पसंद है इसलिए अखिलेश यादव के साथ अब जनता खड़ी नहीं होगी.