बस्ती: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बस्ती पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हमारा संयुक्त भागीदारी संकल्प मोर्चा मिलकर चुनाव लड़ेगा. इस मोर्चे में ओवैसी, बाबू सिंह कुशवाहा, कृष्णा पटेल, प्रेम चन्द प्रजापति, बाबू रामपाल, राम सागर बिंद, राम करन कश्यप, अनिल चौहान और ओम प्रकाश राजभर ये 9 लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे. एक पार्टी का प्रत्याशी रहेगा 8 पार्टी का समर्थन रहेगा.


बीजेपी ओवर कॉन्फिडेंस में है
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अभी बीजेपी ओवर कॉन्फिडेंस में है. पश्चिमांचल के 20 जिले जहां किसान आंदोलन चल रहा है वहां बीजेपी का सफाया होगा. पूर्वांचल में हम बीजेपी को जीतने नहीं देंगे. मध्यांचल में भी हमने अपना मोर्चा बनाया है. ओवैस को बीजेपी की 'बी' टीम कहने वाले आज हमको बीजेपी की 'बी' टीम कह रहे हैं. कल तक तो हम कोई टीम नहीं थे, आज अगर 'बी' टीम हैं तो कल 'ए' टीम बन कर रहेंगे.


बीजेपी का नाम ही भारतीय झूठ पार्टी है
किसान आंदोलन को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि जो लोग किसानों के समर्थन में आंदोलन कर रहे हैं वो पढ़े लिखे लोग हैं, वो सही बोल रहे हैं, बीजेपी का नाम ही भारतीय झूठ पार्टी है. उन्होंने कहा कि देश में बीजेपी की सरकार है, इन के पास ईडी, विजिलेंस, सीबीआई है, अगर वो किसान खालिस्तानी हैं आतंकवादी हैं तो इनके गुप्तचर क्या कर रहे हैं, उनको गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे हैं.


देश में शिक्षा मंहगी हो रही है
राजभर ने कहा कि लालकिले पर जिसने खुलेआम झंडा फहराया उसको तो गिरफ्तार ही नहीं कर पा रहे हैं. उसकी फोटो अमित शाह जी और प्रधानमंत्री जी के साथ वायरल हो रही है. ये एक तरह से अपराधियों को संरक्षण देने वाले लोग हैं. पाकिस्तान, खालिस्तान के अलावा इनके पास और कोई डिबेट नहीं है. देश में शिक्षा मंहगी हो रही है, गरीब, कमजोर लोगों को बेहतर शिक्षा कैसे मिले, देश में रोजगार कैसे मिले इस पर डिबेट नहीं कर सकते. ये खालिस्तान और पाकिस्तान पर ही डिबेट कर सकते हैं.



ये भी पढ़ें:



भागो... टूट गया... उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने का भयावह मंजर, देखें Video


यूपी में इन नियमों के साथ खुलने जा रहे हैं 8वीं तक के सभी स्कूल, पढ़ें गाइडलाइंस