UP News: बस्ती (Basti) के पैकोलिया (Paikoliya) थाने की पुलिस, एन्टी व्हीकल थेफ्ट टीम और सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों पर 4 लाख 80 हजार के सामान के चोरी करने का आरोप है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष पैकोलिया को बड़ी कामयाबी हाथ लगी.
कहां हुई थी चोरी?
बस्ती में चोरी के आरोप में कई दिनों से पुलिस को छकाने वाले तीन अभियुक्तों तिलकराम, रोहित कुमार गौंड और गणेश सोनी उर्फ बबलू को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. पैकोलिया थाने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण कर तीनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. गौरतलब है कि नौ मई को ग्राम घाटमपुर में बिजली ठेकेदार के यार्ड में रखे बिजली का सामान इन चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था. जिस के संबंध में छानबीन की जा रही थी और अब तीन रंगबाज चोर गिरफ्तार किए गए है.
सामान भी हुआ बरामद
बस्ती के डीएसपी ने इस मामले की जानकारी दी है. उन्होंने घटना के संबंध में बताते हुए कहा कि अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान पता चला है कि वो लोग दिनांक नौ मई को ग्राम घाटमपुर से बिजली के सामानों की चोरी किए थे. इस घटना के बाद चोरी के सामान को तीनों चोर टेम्पू में लादकर बेचने की फिराक में जा रहे थे. तभी पुलिस द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया. अभियुक्त द्वारा बताया गया है कि वो तीनों लोग मिल कर चोरी करते थे. चोरी के समान को व्यापारी को बेच देते थे, जिससे उन तीनों के घर परिवार और उनका पीने खाने का खर्च चलता था.
ये भी पढ़ें-