Basti News: बस्ती के सल्टौवा में जमीन में धंसा नहर पर बने पुल का हिस्सा, प्रशासन ने शुरू किया मरम्मत का काम
Basti News: बस्ती जिले के सल्टौवा ब्लॉक में परसाकुसुम गांव के पास नहर पर बने पुल का कुछ हिस्सा धंसने का मामला सामने आया है. पुल पर आवागमन रोककर मरम्मत का काम शुरू हो गया है.
![Basti News: बस्ती के सल्टौवा में जमीन में धंसा नहर पर बने पुल का हिस्सा, प्रशासन ने शुरू किया मरम्मत का काम Basti Part of canal bridge sunken in the ground in Saltauva, Administration started maintenance work Basti News: बस्ती के सल्टौवा में जमीन में धंसा नहर पर बने पुल का हिस्सा, प्रशासन ने शुरू किया मरम्मत का काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/11/b5af50f4de7d2d2ce16a74c3ad6471921691734708246645_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Basti News: बस्ती जिले के सल्टौवा ब्लॉक में परसाकुसुम गांव के पास नहर पर बने पुल का कुछ हिस्सा धंसने का मामला सामने आया है. पुल के हिस्से के धंसने से पुल पर आवागमन रोक दिया गया है. इससे दर्जनों गांव के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को काफी लंबा रास्ता तय करके अपने घरों को जाना पड़ा रहा है. वहीं प्रशासन ने पुल के धंसे हुए हिस्से की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है. साथ ही, इस नहर पर नया पुल बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है.
काफी पुराना है पुल
बता दें कि नहर पर बना ये पुल काफी पुराना है. इसके पहले भी इस पुल की मरम्मत की गई थी. इस मामले में सिंचाई विभाग के एक्सईएन आर के गौतम का कहना है कि गांव वालों ने सिंचाई के लिए बांस-बल्ली लगा कर पानी को रोका था जिसकी वजह से पानी के अत्यधिक दबाव के कारण पुल छतिग्रस्त हो गया. पुल का मरम्मत कार्य शुरू करा दिया गया है. साथ की शासन को नहर पर नए पुल का प्रस्ताव भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग ने क्षतिग्रस्त पुल को ठीक करने का प्रयास किया था मगर कुछ ही समय बाद पुल फिर से जमीन के अंदर धंस गया.
पुल की मरम्मत का काम शुरू
वहीं इस मामले में बस्ती जिले की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि सिंचाई विभाग के नहर पर बना पुल अचानक छतिग्रस्त हो गया. पुल पर तत्काल आवागमन को रोक कर मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया है. साथ की संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया है की अगर नए पुल की आवश्यकता है तो उसका प्रस्ताव शासन को भेजें.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)