UP Politics: बस्ती में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जनता को अच्छे दिनों की भारी कीमत चुकानी पड़ी है. महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से जनता कराह रही है. महिला उत्पीड़न के मामले भी बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अहंकारी सरकार नए-नए हथकंडों से जनता को जबरिया फीलगुड का अहसास करा रही है. कांग्रेस नेता परसा जाफर गांव में आयोजित चौपाल को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अच्छे दिन लाने का वादा कर सत्ता में आई बीजेपी सरकार जनता की बुनियादी जरूरतें पूरी करने में नाकाम है.


बीजेपी के झांसे में नहीं आने का आह्वान


भ्रष्टाचार का बोलबाला है और महिला उत्पीड़न के मामले भी कम नहीं हो रहे हैं. ऐसे में जनता को आगे आकर सरकार से वादों का हिसाब मांगना होगा. उन्होंने कहा कि जनता को तय करना है कि ठगी हुई या वादों पर सरकार खरी उतरी है. उन्होंने देश में कांग्रेस के पहले से ज्यादा मजबूत होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों मे लोकप्रिय सरकार चल रही है. कांग्रेस नेता लोकसभा चुनाव में जनता से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि गैस, पेट्रोल डीजल की महंगाई से राहत मिलेगी और महिलाओं को भी सम्मान मिलेगा.


कांग्रेस नेताओं ने खोली सरकार की पोल


देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने ग्रामीणों से सांसद-विधायक का नाम पूछा. लोग विधायक और सांसद का नाम नहीं बता पाए. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ज्ञानू ने कहा कि बीजेपी सरकार सत्ता में बने रहने के लिये अलग-अलग कार्यक्रम करा रही है. जनता को भावनात्मक तरीकों से ब्लैकमेल किया जा रहा है. जाति धर्म और सनातन संस्कृति की दुहाई देकर मुद्दों से ध्यान भटकाया हटाया जा रहा है. ऐसे में लोगों को सावधान रहना होगा. पहले की तरह बीजेपी के झांसे में नहीं आना है. कांग्रेस के कार्यकाल में गैस सिलेंडर के दाम की वर्तमान से तुलना की गई. अमीरों की कर्जमाफी, खेती-किसानी, किसानों की आत्महत्या का मुद्दा भी उठाया गया. कांग्रेस नेताओं ने वोट की ताकत की अहमियत बताई. 


UP Politics: साक्षी महाराज ने I.N.D.I.A. गठबंधन को बताया घमंडिया, PM मोदी के सरकार बनाने पर कही ये बात