Basti Crime News: बस्ती पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुरानी बस्ती थाने की पुलिस और एसओजी की टीम ने 4 अंतर्राज्यीय मूर्ति चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से बेशकीमती प्राचीन तीन चोरी की मूर्तियां बरामद हुई हैं. बेशकीमती मूर्तियों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों कीमत बताई जा रही है. बरामद मूर्तियों में एक अदद श्री नारायण की मूर्ति, एक अदद श्री हनुमान की मूर्ति, एक अदद श्री राम दरबार, चरण पादुका की चौकी समेत 2 अवैध असलहा और कारतूस हैं.
चोरी की प्राचीन बेशकीमती मूर्तियां बरामद
शातिर मूर्ति तस्कर चंद्रमणि पासवान, आनंद पाठक, जन्मेजय सिंह और सूरज वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आपको बता दें कि प्राचीनतम बेशकीमती मूर्तियों की चोरी 25 जुलाई 2021 को संत कबीर नगर जिले में हुई थी. देवरहवा बाबा के मंदिर से चोरों ने मूर्तियों को उड़ा दिया था. मुकदमा दर्ज करने के बाद संतकबीर नगर की पुलिस तलाश कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुरानी बस्ती थाना और एसओजी की टीम ने कडर रेलवे कॉसिंग के पास से चोरों को गिरफ्तार किया.
चोर और तस्कर गैंग का खुलासा, 4 अरेस्ट
मंदिर के पुजारी ने फोन पर बताया कि मूर्तियां प्राचीन जमाने की हैं और अष्ठधातु से बनी हैं. माना जाता है कि किसी राजा ने मन्दिर में मूर्तियों को स्थापित किया था. सैकड़ों वर्षों से पीढ़ी दर पीढ़ी मूर्तियों की पूजा अर्चना हो रही है. एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि पकड़ा गया गैंग मूर्तियों की चोरी और तस्करी करता थे. गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. तीन अन्य अभी फरार हैं. मूर्तियों का परीक्षण कराया जा रहा है. अनुमानित कीमत 50 लाख से 1 करोड़ के बीच है. पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने पुलिस टीम को पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपये से सम्मानित भी किया.