UP Crime News: योगी सरकार आने के बाद अपराधी अब खुद थाने में जाकर सरेंडर कर रहे हैं या पुलिस (Police) के डर से भागे-भागे फिर रहे हैं. बस्ती (Basti) में भी पुलिस ने पांच शातिर लुटेरों को पकड़कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. 


कहां हुई मुठभेड़
इस अभियान के तहत हरैया थाना क्षेत्र के बड़हरकला के पास मंदिर के पास से वाहन लुटेरे और छिनैती करने वाले छह अभियुक्तों राज, रोहित, विपिन, राजेश, अमर और नीरज को एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है. एनकाउंटर के दौरान अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायर की गई. पुलिस बल द्वारा आत्मसुरक्षा व जवाबी फायरिंग भी की गई. जिसमें अभियुक्त राज सिंह के बाएं पैर में गोली लगी है. जिसके बाद घायल को इलाज के लिए सीएचसी हरैया ले जाया गया. पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ हरैया पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.


क्या हुआ बरामद
SOG व सर्विलांस टीम ग्राम बड़हरकला में रतन बाबा मंदिर के पास एक मोटर साइकिल जिस पर दो युवक सवार थे. पुलिस टीम द्वारा दोनों को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोका गया. लेकिन दोनों अपराधियों द्वारा अचानक पुलिस पार्टी के ऊपर लक्ष्य कर के जान से मारने की नियत से एकाएक फायरिंग कर दी गयी. आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा अपने आप को बचाते हुए नियमानुसार जवाबी फायरिंग की गई. पुलिस की जवाबी फायर में एक अपराधी घायल हो गया. जबकि दूसरा बदमाश मोटर साइकिल से कूद कर भागने लगा. जिसे मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया. पकड़े गए अपराधियों ने पूछताछ करने चार अन्य साथियों का नाम बताया गया. जिनको गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कुल 11 अदद मोटर साइकिल जो इनके द्वारा चोरी/ लूट कर प्राप्त की गयी थी और और अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है.


क्या बोले पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना हरैया और एसओजी की टीम जब क्षेत्र में भ्रमण शील थी तो ये सूचना प्राप्त हुई कि एक शातिर अपराधी अपने साथी के साथ बाइक पर देखा गया है. जब उस अपराधी का पीछा किया गया तो उसने हमारी पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी. इसके संबंध में पुलिस की टीम ने उसे घेरकर जवाबी कार्रवाई की, तो एक अपराधी के पैर में गोली लग गयी. अपराधी का इलाज अस्पताल में हो रहा है. जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. ये अपने साथी नीरज के साथ पकड़ा गया है. 


किन मामलों में हैं लिप्त
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनके कब्जे से एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है. ये शातिर अपराधी है इनके गैंग के चार और मैम्बरों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी निशानदेही पर 11 बाईकें बरामद हुई हैं. इन्होंने फैजाबाद और बस्ती के कई थाना क्षेत्रों से बाइकें चोरी की हैं. इनसे अभी और पूछताछ की जा रही है कि इनके द्वारा और कौन कौन सी घटनाओं को अंजाम दिया गया है. सभी के ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी. इतनी अच्छी कार्रवाई करने के लिए थाना हरैया और एसओजी की टीम को मेरी तरफ से और आईजी बस्ती सर की तरफ से 25-25 हजार रुपए का ईनाम भी दिया गया है.


ये भी पढ़ें-


Ghaziabad News: गाजियाबाद के रहने वाले छात्र की कनाडा में गोली लगने से मौत, सदमे में परिवार


UP MLC Election 2022: अम्बेडकर नगर में सपा नेता का बड़ा दावा, कहा- 'निष्पक्ष मतदान हुआ तो हमारे प्रत्याशी की जीत निश्चित'