Basti News: खाकी के भेष में चलाया जा रहा था फर्जी नोटों का कारोबार, पुलिस ने ठगों को भेजा जेल
Basti Crime News: बस्ती पुलिस ने मुंडेरवा थाना क्षेत्र में एक ऐसे ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें ठग ग्राहकों को असली नोट के बदले दूना नकली नोट देने का सपना दिखाकर लोगों से ठगी करते थे
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती (Basti) में दोगुना जाली नोटों का सपना दिखाकर ग्राहकों को लूटने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें ठग असली नोट के बदले दोगुना जाली नोट देने का सपना दिखाकर लोगों को लूटकर रफूचक्कर हो जाते हैं. अब यह ठग पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं और इन्हें गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेज दिया है. दरअसल, बस्ती पुलिस ने मुंडेरवा थाना क्षेत्र में एक ऐसे ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें ठग ग्राहकों को असली नोट के बदले दोगुना नकली नोट देने का सपना दिखाकर लोगों से ठगी करते थे.
इस ठगी की कहानी में तीन लोगों की तिकड़ी शामिल है जिसमें पहला गोंडा के खोड़ारे गांव का निवासी अजीत मौर्या है जो इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. अजीत अपने भाई अशोक जो कि इस कहानी का दूसरा किरदार है वह ग्राहकों के पास भेजता था और उन्हें असली नोट के बदले दूने जाली नोट का सपना दिखाकर उन्हें अपने जाल में फंसा था और जब शिकार पूरी तरह से फंस जाता था तो उन्हें एक चौराहे पर बुलाकर असली नोट के बदले दोगुना जाली नोट देने के लिए बुलाया जाता था.
कैसे बनाते थे लोगों को शिकार?
जब ग्राहक उस चौराहे पर पहुंचते थे तो असली नोट अशोक को देते थे तभी इस कहानी के तीसरे और बेहद ही इंटरेस्टिंग किरदार भुवन चौधरी की एंट्री होती है जोकि मुंडेरवा थाने में होमगार्ड के पद पर तैनात है. वह उस चौराहे पर पुलिस की भूमिका में वर्दी में जैसे ही चौराहे पर पहुंचता है तो ठग पुलिस आ गई है, इसका शोर मचा कर चौराहे से ठग और ग्राहक दोनों भाग खड़े होते थे.
फिल्मी अंदाज में ठगी कर, ठगी किए गए धन को यह तीनों किरदार आपस में बराबर बराबर बांट लेते थे क्योंकि ग्राहक किसी से इसलिए कुछ नहीं कहता था क्योंकि वह गलत काम करने जा रहे थे. बस इसी बात का फायदा उठाकर यह तीनों ठग काफी दिनों से ठगी करते थे लेकिन अब इनके पाप का घड़ा पुलिस ने फोड़ दिया है. फिलहाल अब यह ठग पुलिस की गिरफ्त में है लेकिन अजीत मौर्य जो कि इस पूरे ठगी का मास्टरमाइंड है वह फरार हो गया है और अब पुलिस इस मास्टरमाइंड के गिरफ्तारी के लिए जुट गई है.
यह भी पढ़ें:-