Basti News: एकतरफा प्यार में पागल आशिक गिरफ्तार, युवती को भेजता था अश्लील मैसेज
Basti: बस्ती में युवती को अश्लील मैसेज भेजने और लगातार परेशान करने के आरोपी को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाया है. आरोपी युवती को छह महीने से मैसेज करके परेशान कर रहा था.
Basti Crime News: बस्ती जिले के रूधौली थाना के गोठवा गांव में युवती को पिछले 6 महीने से फोन, टेक्स मैसेज, व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए अश्लील मैसेज भेजने वाले आशिक के सिर से पुलिस ने आशिकी का भूत उतार दिया. युवती की शिकायत के बाद एक तरफा प्यार में पागल युवक को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. आपको बता दें युवती को अज्ञात मनचला युवक पिछले 6 महीने से फोन पर अश्लील बात करता था और अश्लील मैसेज भेजता था. यही नहीं जहां पर युवती ट्यूशन के लिए जाती थी मनचला टीचर को भी फोन पर गाली देता था.
पीड़िता ने पहले भी की थी शिकायत
पीड़िता कई बार थाने पर शिकायत भी दर्ज कराई. पुलिस ने तो मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन मनचले पर न तो कोई कार्रवाई की न ही उसे अरेस्ट किया. जिससे नतीजा ये हुआ की 6 महीने तक मनचला युवक युवती को तंग करता रहा. जिसके बाद पीड़िता ने आईजी से मिल कर मनचले पर कार्रवाई की मांग की. कार्रवाई न होने पर युवती ने इच्छामृत्यु की मांग की. आईजी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया.
मामला साइबर सेल को ट्रांसफर किया गया
मामले को साइबर सेल को जांच के लिए ट्रांसफर किया गया. इसके बाद साइबर सेल की टीम ने राकेश चौधरी नाम के युवक को अरेस्ट किया. पकड़ा गया अभियुक्त डी फार्मा किया हुआ है. कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान युवती का मोबाइल नंबर ले लिया था. उसके बाद से युवती को प्रेम भरा मैसेज भेजना शुरू किया और फोन पर एकतरफा प्यार का इजहार करने लगा. युवती ने जब मना कर दिया तो उस के नंबर पर अश्लील मैसेज और फोन पर अश्लील बात करने लगा.
एसपी ने दी ये जानकारी
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता ने तहरीर दिया की उस को कोई युवक परेशान कर रहा है. फोन पर अश्लील मैसेज भेज रहा है. इस के पिता और भाई के नंबर पर भी अश्लील मैसेज भेजकर शादी तुड़वाने की धमकी दे रहा है. जिसपर साइबर सेल की टीम ने जांच कर आरोपी युवक को अरेस्ट किया है.
ये भी पढ़ें-