Basti News: यूपी के बस्ती जिले के 17 वर्षीय नाबालिग दलित किशोर को निर्वस्त्र कर मारपीट और उसके मुंह पर पेशाब करने के मामले में बस्ती पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही मामले में लापरवाही बरतने वाले दरोगा को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. घटना में नाबालिग दलित किशोर के परिजनों का आरोप था कि उसे बर्थ डे पार्टी के बहाने बुलाया और उसे निर्वत्र कर घटना में शामिल लोगो ने उसके मुंह पर पेशाब तक कर दिया. 


इसके साथ ही इस घिनौनी हरकत का वीडियो बना कर वायरल करने की धमकी देने लगे. जिससे आहत होकर नाबालिग किशोर ने मौत को गले लगा लिया. युवक की मौत के बाद परिजन लाश लेकर थाने जा धमके,लेकिन हैरानी की बात थी कि किसी पीड़ित परिवार की मदद तक नहीं की, जिसके बाद परिजन लाश लेकर जब पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और धरना शुरू कर दिया था तो हड़कम्प मच गया और आनन फानन में मुकदमा दर्ज कर आज घटना में सभी नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


बर्थर्ड पार्टी में बुलाकर नंगा कर युवक को जमकर पीटा
दरअसल बीते 20-21 की रात को नाबालिग किशोर आदित्य को गांव के ही विनय ने फोन कर बर्थडे पार्टी में बुलाया था. जब आदित्य रात में बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया तो वहां पर चार लोग मौजूद थे, इन लोगों ने पहले आदित्य को नंगा करके जमकर मारा पीटा और उसके बाद युवक के मुंह में पेशाब कर दिया. इस घटना का चारों दरिंदों ने वीडियो भी बना लिया और वीडियो को वायरल करने को धमकी भी देने लगे. जब आदित्य ने वीडियो डिलीट करने की मिन्नत की तो उस को थूक कर चटाया और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे. परेशान होकर आदित्य ने अपने परिजनों को सारी बात बताई, परिजनों ने कप्तानगंज थाने पर तहरीर दी, परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने तहरीर ले ली लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे दबंगों के हौंसले और बढ़ गए, लगातार प्रताड़ित करने लगे जिससे आहत होकर नाबालिग किशोर ने अपने जीवन की लीला समाप्त कर ली.


कार्रवाई न होने से नाराज़ परिजन शव लेकर कप्तानगंज थाना पहुंच गए. घंटों इंतजार के बाद भी जब कार्रवाई का कोई आश्वासन नहीं मिला तो परिजन शव को लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गए जिसके बाद हड़कंप मच गया था, जिसके बाद पुलिस ने आनन फानन में मुकदमा दर्ज कर आज उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया और साथ ही एसपी ने पूरे मामले पर हीलाहवाली करने वाले कप्तानगंज के थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया. आपको यह भी बता दें कि दोनों पक्ष विपक्ष एक ही जाति के हैं.


मृतक की मां ने पुलिसवालों पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक युवक संतकबीर नगर के निघरी गांव का रहने वाला था जो अपने मामा के घर बस्ती में रहता था, मृतक की मां का आरोप है कि पहले उनके बेटे को नंगा करके मारा पीटा गया और उस के मुंह पर पेशाब करके वीडियो बना लिया. मृतक की मां ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने पैसा खा लिया है. जिसकी वजह से कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. मृतक के मामा विजय कुमार ने बताया कि बर्थडे के बहाने फोन करके बुलाया गया. पहले से क्या रंजिश थी उस की जानकारी नहीं थी, पहले नंगा करके उसे मारपीटा गया उसके साथ अश्लील हरकत की गई, मुंह पर पेशाब करके वीडियो बना लिया, थाने पर शिकायत की गई लेकिन इस तरह की किसी घटना को दर्शाया नहीं गया और उन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.


वही एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि 23 तारीख को एक सूचना मिली कि आदित्य नाम के युवक ने सुसाइड कर लिया था. जिसे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, परिजनों का आरोप था कि गांव के ही कुछ लोगों ने आदित्य को बर्थडे पार्टी में बुलाया था. जहां पर उसके साथ मारपीट की गई थी. जिसे छुब्ध होकर उसने आत्महत्या कर ली थी. जिसमे अभियोग पंजीकृत किया गया और आज पुलिस ने 4 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और मामले में त्वरित कार्यवाही न करने पर उन्हें निलबिंत कर दिया गया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.


यह भी पढ़ें- संभल में मिले कूप और प्राचीन धरोहरों को सहेजने के प्लान पर काम तेज, जानें क्या है तैयारी