Basti Crime: युवती का अश्लील वीडियो बनाकर युवक ने किया रेप, पांच के खिलाफ FIR
UP News: बस्ती में युवक ने एक युवती का चोरी से अश्लील वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.
Basti News: बस्ती में युवक की घिनौनी हरकत से विवाहिता की जिदंगी खराब होने तक की नौबत आ गई. युवक ने चोरी से युवती का अश्लील वीडियो बना लिया था. आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. युवती की शादी होने बाद भी युवक ने उससे शारीरिक संबंध बनाने की बात कही. युवती के मना करने पर युवक ने लड़की के ससुराल वालों को वीडियो भेज दी. अब युवती के विवाह टूटने तक की नौबत आ गई है.
दरअसल पूरा मामला जिले के रूधौली थाना क्षेत्र स्थित एक गांव का है जहां युवक ने एक युवती का चोरी से अश्लील वीडियो बना लिया,इसी वीडियो के जरिए वह उसे ब्लैकमेल करने लगा. वीडियो वायरल कर देने की बात कह कर उसने उसके साथ कई बार रेप किया. जब युवती का विवाह हो गया तब भी उसने उसका पीछा नहीं छोड़ा, युवती ने जब उसकी बात मानने से इनकार कर दिया, तो उसने उसका वीडियो उसके ससुराल भेज दिया, जिसके बाद उसने आरोपी सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
पुलिस को दी तहरीर में युवती ने कहा कि वह रुधौली थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है,उसके गांव का ही जुबेर अहमद चोरी और जबरदस्ती से उसका अश्लील वीडियो बना लिया. जिसके जरिए कई बार ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया. वह आए दिन भद्दी भद्दी गाली देता था. बताया कि उसका विवाह हो चुका है और उसके गर्भ में बच्चा पल रहा है. उसकी बात न मानने पर उसने अश्लील वीडियो को उसके ससुराल में भेज दिया,जिसके बाद ससुराल में हंगामा हो गया. वह कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रही. बताया कि अब उसकी शादी टूटने के कगार पर पहुंच गई है. इस काम में उसका साथ नजामा, रैना, नबी खान और एक अन्य व्यक्ति ने दिया है.
इस पूरे प्रकरण को लेकर एसओ रूधौली चंदन कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांचो के खिलाफ दुष्कर्म, आईटी एक्ट और गाली-गलौज का मामला दर्ज किया है. आरोपी फरार हैं और उनके गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
(बस्ती से मोहम्मद शादाब की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: अलीगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन शातिर ठग गिरफ्तार, 19 लाख नकदी बरामद, ऐसे बनाते थे शिकार