Basti Crime News: बस्ती जिले के कप्तानगंज पुलिस व स्वाट टीम सहित एस.ओ.जी. की संयुक्त टीम ने चार अंतर्जनपदीय तारकोल चोरों को 19 ड्रम चोरी के तारकोल और दो पीकप के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है. चोरी की घटना का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकार कलवारी प्रमोद कुमार राय ने बताया शनिवार को मुखबिर की सूचना पर कप्तानगंज पुलिस व स्वाट टीम और एसओजी की संयुक्त टीम ने लखनऊ के हरिनगर इलाके से चार अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से कप्तानगंज से चोरी हुए 19 ड्रम चोरी के तारकोल व दो पीकप के साथ 1 मोबाइल और 10,600 रुपये नकदी बरामद हुई है.


अधिकारियों ने बताया कि, पकड़े गए चारों आरोपियों ने अपना नाम विनय निषाद पुत्र बनवारी निवासी ग्राम मल्लाही टोला थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ, लक्ष्मण पुत्र जिल्ला निवासी गांधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी, इरफान पुत्र नकछेद निवासी गांधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी, करन पुत्र जैली निवासी गांधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी का बताया गया है. आरोपियों ने पुलिस के पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि हम सभी अपनी दोनों पीकअप लेकर पिकौरा सानी आएं, जहां से तारकोल से भरे ड्रम में से 19 ड्रम को चोरी से पीअकप में लाद कर लखनऊ हरिनगर स्थित गोदाम में छिपा दिया.


चोरी का समान बेचने के लिए दूसरे चोर को बुलाया
आरोपियों ने पुलिस को आगे बताया कि, तारकोल से भरे ड्रम को हम सभी बेचवाने के लिए अपने पूर्व करन पुत्र जैली को बुलाकर संपर्क किये जोकि चोरी के मुकदमें में जेल से सजा काटकर वापस लौटा था. जिसने चोरी के तारकोल को बेचवाने के लिए कुछ लोगों को बुलवाया था जिनका हम सभी इंतज़ार कर रहे थे. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ विधि कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय के लिए रवाना कर दिया.


मिली जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुबौली मिश्र गांव निवासी जयप्रकाश ओझा ने कप्तानगंज पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि मेसर्स शुक्ला कंस्ट्रक्शन प्रो अखिलेश कुमारी ग्राम जगदीशपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती ने इन्डियन आयल जनपद मथुरा से 137 ड्रम तारकोल भरा व 15 ड्रम खाली को वीरेंदर कुमार मिश्रा ग्राम पिकौरा सानी थाना कप्तानगंज के कार्यालय के सामने लाकर रखा था, जहां से चालक ने दो बार में 25 ड्रम साइड पर ले जाकर रखा गया था.


ये है मामला
फरियादी ने बताया कि जब वह वहां पहुंचे तो देखा कि बाउंड्री टूटी हुई है और ड्रमों की गिनती करने पर 72 ड्रम भरा व 15 ड्रम खाली मिला. जिसमें से 40 ड्रम तारकोल भरा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा टूटी हुई बाउंड्री के रास्ते बाग व खेत से होते हुए हाईवे पर लोड करके चोरी कर ले जाया गया है जिसके निशान मौके पर मौजूद है. पुलिस ने फरियादी की इस शिकायत पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी थी.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लाइसेंसी हथियार जमा करने के लिए थाने में भीड़, तस्वीरें वायरल, सोशल मीडिया पर खूब हो रही चर्चा