Basti Crime News: बस्ती पुलिस (Basti Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पुलिस ने एक 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश अंतरराज्यीय एटीएम कटर गैंग (ATM Cutter Gang) का सरगना बताया जा रहा है. पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस को दो लाख रुपये नगद और एक कार भी बरामद हुई है. इसके गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं. इस गैंग के सदस्यों ने यूपी समेत आसपास के कई राज्यों में एटीएम काटने की वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपी कई आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था.   


दरअसल, बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से हर्रया थाना क्षेत्र के संसारीपुर चौराहे घेराबंदी की, 25 हजार के इनामी एटीएम कटर गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम खालिद है और ये हरियाणा के पलवल का रहने वाला है. आरोपी देश के कई राज्यों में एटीएम काट कर करोड़ों रुपये की चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है.


अंतरराज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार


बीते 10 जनवरी को कप्तानगंज में इसी गैंग ने एसबीआई का एटीएम काट कर 20.37 लाख उड़ा दिए थे, जिसके बाद घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई, पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 26 जनवरी को गैंग के तीन सदस्यों मुनफैद, मुकीम और रुस्तम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं अब पुलिस ने इस गैंग के सरगना खालिद को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. खालिद के ऊपर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. ये मुकदमें हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में दर्ज है.


एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया की गैंग के चार सदस्यों की गिरफ्तारी हो चुकी है, इनके खिलाफ धारा 411,120B, 419, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, गैंग का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देने की एसपी ने घोषणा की है. पुलिस की गिरफ्त में आए गैंग के चारों सदस्य देश के कई राज्यों में एटीएम काटने की घटना को अंजाम दिया है, कई घटनाओं में यह गैंग वांछित चल रहा था.


ये भी पढ़ें- Budget 2023: अखिलेश यादव की बजट पर पहली प्रतिक्रिया, बीजेपी पर जमकर भड़के सपा प्रमुख