Basti News: एक पति और उसकी तीन तीन पत्नियों के बीच में हड्डी बने यूपी पुलिस के एक सिपाही की अजब प्रेम कहानी में नया मोड़ आ गया है. पति ने अपनी पत्नी पर सिपाही से अवैध संबंध का आरोप लगाया तो महिला खुद को चरित्रवान साबित करने के लिए उसी सिपाही के हाथों में राखी बांध दी. महिला ने कहा कि उसके पति ने जिस शख्स पर उससे अवैध संबंध का आरोप लगाया है वो उसके भाई के समान है. इसलिए राखी ही एक ऐसा शब्द है, जिसके आधार पर वह अपनी पवित्रता को साबित कर सकती है. 


दरअसल यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में लालगंज थाना क्षेत्र के तिघरा गांव का है, जहां एक महिला की शादी धर्मेश अग्निहोत्री नाम के एक युवक से हुई थी. महिला ने बताया कि, धर्मेश की दो और पत्नियां है. चार दिन पूर्व वह लालगंज थाने में तैनात सिपाही गिरजाशंकर और वीरू के साथ अपने मायके जा रही थी. तभी उसके पति धर्मेश ने रास्ते में रोक लिया और उसके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं सिपाही गिरजाशंकर और वीरू पर उसने अवैध संबंध का आरोप लगाया. 


फिलहाल वीरू की शिकायत पर धर्मेश और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मारपीट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है. धर्मेश पर आरोप है कि उसने सिपाही और उसके साथी वीरू से पैसे के लेनदेन का कुछ मामला था, जिसको लेकर उसने अपनी पत्नी को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया.


एसपी ने दिए जांच के आदेश
दरअसल बस्ती के लालगंज थाना इलाके के तिघरा गांव के रहने वाले धर्मेश अग्निहोत्री पर उसकी ही पत्नी ने गंभीर आरोप लगाये थे. आरोप ये कि उसके पति ने बस्ती और कानपुर में अलग अलग शादियां कर रखी है. ये आरोप भी ऐसे वक्त लगे हैं जब धर्मेंश ने अपनी ही पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाते हुए एक सिपाही पर नाजायज संबंध का आरोप लगाया. धर्मेश ने बस्ती के लालगंज थाने में तैनात रहे सिपाही गिरजाशंकर वर्मा पर पत्नी अवैध संबंध का आरोप लगाया.


एसपी को दी गई तहरीर में धर्मेश ने लिखा कि, उसकी पत्नी और सिपाही गिरजाशंकर का अफेयर है. इसका विरोध जब उसने किया तो सिपाही गिरजाशंकर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया और जांच के आदेश दे दिए. 


इस मामले में ट्विस्ट तब आया जब धर्मेंश की पहली पत्नी ने अपने ही पति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. महिला का कहना है कि, उसके पति के ही कई लड़कियों से अवैध संबंध है. आरोप लगाया कि धर्मेश ने एक शादी बस्ती की एक लड़की से की है. तो एक कानपुर की रहने वाली लड़की से शादी की है. फिलहाल प्रेम प्रसंग वाले मामले की जांच में खुद ही पुलिस फंस गई है. ऐसे में सीओ साहब ने जांच के आदेश दे दिए हैं. बहरहाल बस्ती में पति, पत्नी और पति की दो-दो वाली कहानी ने लोगों को हैरान कर दिया है. वहीं इस मामले में खाकी पर उठे सवाल से पूरा पुलिस महकमा परेशान है.


ये भी पढ़ें: रमेश बिधूड़ी के बयान पर बिफरे दानिश अली, कहा- मुझे भद्दी-भद्दी गालियां देने वाले को BJP ने...