Basti Crime: बस्ती में ठग गैंग का खुलासा, खेत समतलीकरण के नाम पर लगाया 8 लाख का चूना, दो सदस्य गिरफ्तार
झांसे में फंसे मास्टर अलगू प्रसाद ने गौर स्टेट बैंक के खाते से 8 लाख की निकासी की और रुपयों से भरा बैग ठगों को दे दिया. जालसाजों ने 8 लाख में खेत का समतलीकरण कराने की बात किसी से नहीं कहने को कहा.
Basti Crime: बस्ती पुलिस ने रमवापुर गांव के पास से दो शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए ठगों के पास से 5 लाख नकद, दो चाकू और घटना में इस्तेमाल बाइक जब्त किया गया है. दोनों शातिर ठगों को पुलिस 13 जून से तलाश कर रही थी. खेत समतलीकरण के नाम पर मास्टर अलगू प्रसाद से झांसे में लेकर 8 लाख रुपए की ठगी की गई थी. जालसाजों ने बाकायदा डेढ बीघा खेत का समतलीकरण करने के बाद 12 लाख बिल बनाया और डिस्काउंट कर 8 लाख रुपए की मांग की गई.
झांसे में लेकर खेत समतलीकरण के नाम पर 8 लाख की ठगी
झांसे में फंसे मास्टर अलगू प्रसाद ने गौर स्टेट बैंक के खाते से 8 लाख की निकासी की और रुपयों से भरा बैग ठगों को दे दिया. जालसाजों ने मास्टर का विश्वास जीतने के लिए 8 लाख में खेत का समतलीकरण कराने की बात किसी से नहीं कहने को कहा और चेतावनी दी कि कहने पर पूरा पैसा ले लिया जाएगा. बातचीत के बाद जालसाज पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. ठगी का एहसास होने पर मास्टर ने थाने में पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच के क्रम में दो शातिर जालसाजों सलीम और अनीस को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है. आरोपी बाराबंकी जिले के रहने वाले हैं.
ठग गिरोह का खुलासा, छह सदस्यों में 4 फरार, दो गिरफ्तार
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि थाना गौर की पुलिस सर्विलांस सेल और एसओजी की सराहना की और कहा कि ठग गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है. गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा गया है. 13 जून को ठगों ने गौर थाना क्षेत्र के एक मास्टर से 8 लाख रुपए ऐंठ थे. उन्होंने मास्टर के खेत को समतलीकरण करने का झांसा दिया गया था. स्टेट बैंक के खाते से निकाली बहुत बड़ी रकम चली गई थी. ठग गिरोह के 6 सदस्यों में से चार अभी गिरफ्तार नहीं हुए हैं. गिरफ्तारी करने के लिए टीमें लगी हुई हैं. दो को गिरफ्तार कर लगभग 6 लाख रुपए बरामद किया गया है. जल्द ही चारों को गिरफ्तार करते हुए अन्य रकम भी बरामद कर ली जाएगी.
Pratapgarh News: चलती ट्रेन में बिगड़ी चालक की तबीयत, फिर हो गई मौत, जानें- क्या है मामला?