Basti Crime News: उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) जनपद में पुलिस (Police) की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में पुलिस ने लड़की को उस युवक के साथ ही भेज दिया, जिस पर परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाया था. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने एसपी से गुहार लगाई, तब कहीं जाकर इस मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज हो पाई है.


बस्ती जनपद में पुलिस का क्या हाल है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि थानों में पीड़ितों की शिकायत तक दर्ज करने में हीला हवाली की जाती है. छोटी-छोटी बात के लिए लोगों को एसपी की चौखट पर जाकर गुहार लगाना पड़ रहा है. बात यहीं नहीं थमती नाबालिग लड़की के अपहरण जैसे संगीन मामलों को भी पुलिस गंभीरता से नहीं लेती है. ऐसा ही मामला सोनहा थाना क्षेत्र में देखने को मिला है. 


नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोप


सोनहा थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में रहने वाली महिला गुड़िया ने अपनी 16 साल की बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण का आरोप लगाया. महिला का आरोप है डुमरियागंज के रहने वाले योगेश ने अपने परिजनों की मदद से दिनदहाड़े उनकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के बीच सुलह करवा कर पीड़ित परिवार की नाबालिग बेटी को आरोपी युवक के साथ ही भेज दिया.


जबरन हुई सुलह से नाराज नाबालिग लड़की के माता-पिता ने एसपी से गुहार लगाई. ये मामला जब एसपी गोपाल कृष्णा चौधरी के सामने आया तो उन्होंने गंभीरता को देखते हुए एसओ को फटकार लगाई और तत्काल एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया. 


पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप


पीड़ित महिला का कहना है कि बेटी के अपहरण के मामले में पुलिस ने शुरू से ही हिला हवाली की, जिसकी वजह से उनकी बेटी के साथ अनहोनी हुई है. अगर समय रहते शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई होती तो उनकी बेटी बरामद हो जाती और उससे किसी प्रकार का शोषण नहीं होता. यही नहीं जब बेटी थाने में लाई गई तो भी पुलिस ने उनकी नाबालिग बेटी को आरोपियों के ही हवाले कर दिया. जिससे पुलिस की कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़े हो जाते हैं. 


इस पूरे मामले को लेकर जिले के एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि नाबालिग बालिका के अपहरण की सूचना मिली थी, जिस पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी की तलाश व नाबालिग किशोरी को जल्द बरामद कर लिया जाएगा. इसके लिए थानेदार को सख्त निर्देश दिया गया है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: BSP के लिए मुश्किलें खड़ी करेगी सपा, इन नेताओं पर खेला जा रहा दांव, गवाही दे रही तस्वीरें