UP News: बस्ती (Basti) में मेडिकल कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल (Girls Hostel) में रामपुर पुलिस की चौकी चल रही है. 2018 से चली आ रही यह व्यवस्था अब नर्सिंग की छात्राओं पर भारी पड़ रही है. अक्टूबर 2022 में पहली बार काउंसलिंग के बाद 53 छात्राओं का चयन किया जा चुका है. इनकी कक्षाएं भी 16 नवंबर से शुरू हो गई हैं लेकिन हॉस्टल खाली न होने के कारण प्रवेश लेने के बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों की रहने वालीं छात्राएं क्लास अटैंड किए बिना ही घर लौट गई हैं. वे हॉस्टल खाली होने का इंतजार कर रही हैं.


प्रिंसिपल ने एसपी को लिखी चिट्ठी


महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. मनोज कुमार ने एसपी को चिट्ठी लिखकर हॉस्टल खाली कराने की मांग की है. मेडिकल कॉलेज परिसर में बने 14 कमरों के इस छात्रावास के आठ कमरों में चौकी का संचालन हो रहा है और पुलिस कर्मी रह रहे हैं. अक्टूबर 2022 के अंतिम सप्ताह में बीएससी नर्सिंग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए छात्राएं आ गई हैं. प्रिंसिपल ने चिट्ठी में लिखा कि छात्राएं पढ़ने के लिए आ गई हैं लेकिन उनके हॉस्टल में चौकी चल रही है. ऐसे में अनुरोध है कि हॉस्टल में चल रही रामपुर चौकी और यहां रह रहे पुलिस कर्मियों को हटाया जाए ताकि नर्सिंग की छात्राएं यहां रह सकें.


हॉस्टल खाली करने पर यह बोले एसपी


 यह दूसरी बार है जब प्रिंसिपल ने एसपी को चिट्ठी लिखी है. प्रिंसिपल का कहना है कि हॉस्टल खाली होते ही उसे छात्राओं को आवंटित किया जाएगा. उधर, प्रभारी एसपी दीपेंद्र चौधरी ने इस बारे में बताया कि रामपुर पुलिस चौकी को मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल से हटाने का अनुरोध किया गया है. उस इलाके में पुलिस चौकी की जरूरत है इसलिए उसे हटाया जाना उचित नहीं है लेकिन गर्ल्स हॉस्टल के 6 कमरों से कब्जा हटवाकर सीमित कराया जाएगा और मेडिकल कॉलेज प्रशासन का सहयोग किया जाएगा.


ये भी पढ़ें -


UP Politics: शिवपाल यादव पर ओपी राजभर का तंज- 'गाड़ी पर अपनी पार्टी का झंडा लगाकर कहते हैं परिवार एक है'