(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Crime: यूट्यूब वीडियो से बनाना सीखा हथियार, घर में खोल रखी थी फैक्ट्री, बस्ती पुलिस ने किया भंडाफोड़
Up News: लोकसभा चुनाव से पहले बस्ती पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवेध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. आरोपी ने यूट्यूब से वीडियो देखकर हथियार बनाना सीखा था.
Basti News: लोकसभा से पहले अराजक तत्वों से निपटने के लिए बस्ती जिला प्रशासन ने कमर कसते हुए अब ग्राउंड जीरो पर कार्रवाई करना भी शुरू कर दिया है. असलहा बनाने वाले एक ऐसी फैक्ट्री का भंडाफोड़ बस्ती पुलिस ने किया है जो बीच शहर में पिछले कई महीनो से बेधड़क संचालित हो रही थी. पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी कर इस मामले का खुलासा किया.
कोतवाली थाना क्षेत्र के मूड़घाट चौराहे पर शशि नारायण निषाद नाम के एक व्यक्ति के घर में अवैध रूप से कई साल से असलहा बनाने का कार्य किया जा रहा था. इस मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को हुई तो एसपी के निर्देशन में एसओजी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की तो वह भी दंग रह गई. शशि नारायण अपने ही घर के ऊपरी हिस्से में बने एक कमरे में अवैध तरीके से सालों से असलहो को असेंबल करने का काम कर रहा था. पुलिस ने जब सख्ती से अवैध असलहों की फैक्ट्री चलाने वाले आरोपी शशि नारायण से पूछताछ किया तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया.
हथियार बनाने का समान बरामद
शशि नारायण निषाद उर्फ जान सहनी ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वह अवैध तरीके से असलेले की फैक्ट्री लगभग 6-7 महीने से चला रहा था. उसने अवैध तरीके से असलहो को बनाने का काम यूट्यूब से सीखा था, और वह महज अपने शौक की वजह से असलहे बनाया करता था. पुलिस के मुताबिक आरोपी सचिन नारायण इंटरनेट का काफी जानकार है और इसी हुनर का प्रयोग वह अवैध असलहे बनाने में करने लगा. आरोपी के पास से मुख्य रूप से दो एयर गन की बॉडी लकड़ी का बट्ट दो छोटा एयर गन देशी तमंचा एक कारतूस लकड़ी का पिस्टल नुमा ढांचा एक मैगजीन कैप चार पाइप 5 नाल समेत असलहा बनाने के कई औजार बरामद हुए है.
वहीं पुलिस उपाधीक्षक सत्येंद्र भूषण तिवारी ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिली कि मूड घाट चौराहे पर एक घर के अंदर अवैध तरीके से की फैक्ट्री चलाई जा रही है इसके बाद पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री के संचालक शशि नारायण को भारी मात्रा में असलहे बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.