Basti News: उत्तर प्रदेश बस्ती में दो दिन पहले युवक के अपहरण मामले में पुलिस की सक्रियता के चलते आठ घंटे में ही पूरी वारदात को सुलझा लिया गया और पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. बस्ती पुलिस पिछले दिनों मोहित अपहरणकांड को लेकर भी सुर्खियों में रही थी, इस मामले में पुलिस अब तक मोहित की बरामदगी नहीं कर पाई है. जिसके बाद पुलिस को काफी छिछा-लेदर झेलनी पड़ी थी. 


खबर के मुताबिक गौर थाना क्षेत्र के केसरई गांव के पास से 21 जुलाई की रात लगभग 10 बजे कमलेश सोनकर गौर बाजार से घर जा रहा था. इसी बीच रात में कार सवार बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया. पुलिस को जब अपहरण की सूचना मिली तो तत्काल पुलिस की टीमें रवाना की गई और 8 घंटे के अंदर पुलिस ने इस अपहरण कांड का खुलासा कर दिया. 


आठ घंटे में अपहरण कांड का खुलासा
पुलिस ने इस मामले में दो अंतर्जनपदीय अपहरणकर्ताओं अक्षय वर्मा और अभिषेक वर्मा को गिरफ्तार किया है. जबकि एक अन्य आरोपी अखिलेश अभी भी फरार बताया जा रहा है. इन तीनों ने मिलकर असलहे की नोंक पर कमलेश का बीच सड़क से अपहरण कर लिया. इस बीच कमलेश के साथी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. जिसके बाद उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को  दी. घटना की खबर मिलते ही पुलिस भी तत्काल एक्शन में आई और आरोपियों की तलाश में जुट गई. 


एएसपी ओपी सिंह ने बताया की कमलेश का कुछ दिन पहले ही गोंडा के छपिया थाना क्षेत्र के बभनान में विवाद और मारपीट हो गई थी. उसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने कमलेश को अगवा कर लिया थी. पुलिस ने तत्काल अपनी कार्रवाई शुरू की घटना में शामिल दो बदमाशों की अरेस्ट कर लिया तीन अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है, पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. 


पुलिस की टीम ने अपहृत कमलेश सोनकर को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने में कामयाबी पा ली और अब राहत की सांस ली है. इससे पहले 12 जुलाई को  भी बस्ती में मोहित नाम के युवक का अपहरण कर लिया गया था, पुलिस अब तक मोहित की लाश बरामद नहीं कर पाई है. वहीं इस मामले में आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.


UP Politics: चाचा शिवपाल को नहीं मिलेगी अखिलेश यादव की जगह? रेस में ये नाम