UP News: बीमार ससुर से परेशान बहू का खौफनाक कदम, गला दबाकर की बुजुर्ग की हत्या, आरोपी महिला गिरफ्तार
Basti Murder: आरोपी महिला ने पुलिस को गुमराह करते हुए बताया था कि कोई अंजान व्यक्ति आया, जब मैंने उसके बारे में जानना चाहा तो उसने धक्का देकर ससुर को मारा और वह फरार हो गया.
Basti News: बस्ती पुलिस ने हाल ही में गौर थाना क्षेत्र थाना में हुई बुजुर्ग की हत्या का खुलासा किया है. जिसमें मृतक की बहू ने ही अपने सगे ससुर को मौत के घाट उतार दिया था. बीमार ससुर से परेशान होकर हत्या की साजिश रच कर घटना अंजाम दे डाला और बाद में पुलिस को मन गढ़नत कहानी बनाकर पुलिस के आंखों में धूल झोंकने का काम किया. बस्ती एसपी द्वारा गठित टीम ने पूरे कहानी पर्दाफाश कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने बहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बता दें कि बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के छितहा ग्राम पंचायत के खलगंवा पुरवा में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. जिसमें 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की बहू ने निर्मम हत्या कर दी. बताया जा रहा है बहू अपने ससुर की इलाज सेवा व सफाई करते-करते परेशान हो गई थी. जिस कारण उसने अपने ससुर रामकुमार यादव को अपने रास्ते से हटाने के लिए उसका गला दबा कर हत्या कर दी जिससे उसको कोई सेवा न करनी पड़े और सकून से अपना जीवन व्यतीत कर सके. वहीं उसने पुलिस को गुमराह करते हुए बताया था कि कोई अंजान व्यक्ति आया, जब मैंने उसके बारे में जानना चाहा तो उसने धक्का देकर ससुर को मारा और वह फरार हो गया.
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया की पूर्व में गौर थाना क्षेत्र के छितहा ग्राम पंचायत के खलगंवा पुरवा निवासी 70 वर्षीय रामकुमार यादव घर से 50 मीटर दूर एक झोपड़ी में रहते थे. रात में झोपड़ी में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी, उस वृद्ध की हत्या उसकी छोटी बहू सावित्री पत्नी जगराम यादव ने की थी. जिसको गिरफ्तार कर लिया गया है, हत्या करने का कारण यह सामने आया है कि मृतक हमेशा बीमार रहता था और अपने बहू को हमेशा उल्टा सीधा बोला करता था. जिससे क्षुब्ध होकर उसने अपने ससुर की किसी लकड़ी से गला दबा कर हत्या कर दी. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला दबाने से मौत होने की रिपोर्ट सामने आई है, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.