Basti News: बस्ती एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने पेट्रोल पंप पर हुई चोरी का खुलासा किया है. सोनहा थाना और स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने तीनों चोरों को सोनहा थाना क्षेत्र के नरखोरियां रामनगर पुलिया से गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है. साथ ही SP ने पुलिस टीम को 10 हजार रूपए पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है.


लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस की धड़पकड़ अभियान जारी है उसी कड़ी में बस्ती पुलिस ने पेट्रोल पंप में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को 12 बोर का कट्टा कारतूस वह नगदी सहित गिरफ्तार किया है. तीनों चोरों के पास से हेक्सा ब्लेड, जैक राड, पेचकश,चार पहिया वाहन भी बरामद हुआ है. पुलिस चोरों की जांच में भी जुटी हुई कि और कितने अपराधों में ये तीनों चोर संलिप्त है.


10 मार्च को दिया था वारदात को अंजाम
पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह चौधरी ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों ने बीते 10 मार्च की रात को ग्राम मलपुरवा भारत पेट्रोल पंप के आफिस में रखी आलमारी को तोड़कर नगदी चोरी कर लिये थे. पंप मालिक ने चोरी के संबंध में केस दर्ज कराया था. चोरों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई थी. इधर मुखबिर से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने तीनों चोरों कों गिरफ्तार किया है.


पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि, पकड़े गए तीनों आरोपियों में कृष्ण मोहन साहनी निवासी मथुरानगर थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर,  विजय चौहान निवासी बेलसड़ थाना ब्रिजमनगंज जनपद महराजगंज, साजन गौड़ निवासी खेजुरिया थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं. बताया कि इनका आपराधिक इतिहास चेक कराया जा रहा है,आस पास के जनपदों से भी पुलिस टीम आई हुई है,जानकारी लगी है कि इन्होंने अन्य जगह भी चोरियां की है, इसके लिए वेरिफाई कराया जा रहा है,इनके पास से चोरी की रकम भी बरामद हुई है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मैनपुरी में सपा को जिताने में जुटी अखिलेश की बेटी अदिति, मां डिंपल के प्रचार में पहुंचीं