Basti Police News: बस्ती में डुग्गी मुनादी कर किसान से ठगी करने वाले नटवरलाल की गैंगस्टर एक्ट के तहत लाखों की संपत्ति प्रशासन ने जब्त की. वहीं दूसरे थाने के गैंगस्टर पर भी प्रशासन का चाबुक चला. यहां पर लाखों की संपत्ति भी जब्त की गई, दो थानों पर दो गैंगस्टर के खिलाफ कार्यवाही से अपराधियों में खलबली मची हुई है. हाल ही में एक सभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जितने अपराधी हैं या तो प्रदेश छोड़कर भाग जाए या वह अपराध करना छोड़ दें.
सीएम योगी ने खुले मंच से अपराधियों को साफ संदेश दिया था कि उत्तर प्रदेश में अपराध बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिसका असर अब लगातार अपराधियों में देखने को मिल रहा है. क्योंकि प्रशासन का चाबुक ऐसे पेशेवर अपराधियों पर चलना शुरू हो गया है. जिसके तहत आज बस्ती में दो थानों पर डुग्गी मुनादी कराकर दो समाज विरोधी अपराधियों की लाखों की संपत्ति जब्त कर ली. प्रशासन के इस सख्त तेवर से अपराधियों में हड़कंप मच गया है, क्योंकि सीएम योगी ने खुले मंच से कहा था कि अपराध करना है तो वह दूसरे प्रदेश में चले जाए.
दरअसल आज जिला प्रशासन ने 2 थानों में पेशेवर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई की. जिसमें पहली कार्रवाई कप्तानगंज थाना क्षेत्र गौरा गांव में हुई, जहां पर किसान के साथ ठगी करने वाले अपराधी माधव प्रसाद गुप्ता की लाखों की संपत्ति जिला प्रशासन ने जब्त तक कर ली. माधव प्रसाद किसानों से ठगी करने में पेशेवर अपराधी है. नकली खाद बनाने से लेकर नकली कीटनाशक बनाकर किसानों से ठगी करता था. जिसके खिलाफ 2013 में इसके गोदाम पर पुलिस ने छापा मारा तो गोदाम से पूरा का पूरा नकली माल बरामद हुआ. जिससे वह किसान के साथ ठगी करने वाला था. इसके अपराध की कहानी यहीं नहीं रुकी साल 2017 में भी नकली खाद बनाने और नकली कीटनाशक बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था.
पुलिस ने जब्त की 25 लाख की संपत्ति
जिसको देखते हुए समाज विरोधी कृत्य में इसके खिलाफ जिलाधिकारी ने गैंगस्टर के तहत कार्यवाही करने का आदेश दिया. जिसके बाद पुलिस इसके घर पहुंची है और लगभग 25 लाख की संपत्ति को जब्त कर लिया. जिला प्रशासन की कार्रवाई यहीं नहीं रुकी गौर थाना क्षेत्र के बनकटा गांव में एक पेशेवर अपराधी के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई. आपको बता दें कि गौर थाना क्षेत्र के बनकटा गांव में रहने वाले सर्वेश द्विवेदी का अच्छा खासा अपराधिक इतिहास है. जिसको देखते हुए समाज विरोधी कृत्य में शामिल होने की वजह से जिलाधिकारी ने उसके खिलाफ गैंगस्टर कानून के तहत कार्यवाही करने का बस्ती पुलिस को आदेश दिया.
जब्तीकरण की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप
वहीं आदेश मिलते ही गौर पुलिस ढोल नगाड़ों के साथ अपराधी के घर पहुंची और पेशेवर अपराधी सर्वेश द्विवेदी की लगभग 9 लाख की जमीन जब्त कर ली. जिला प्रशासन की ओर से 2 थानों में ताबड़तोड़ जब्तीकरण की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप सा मच गया है. डीएसपी विनय चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि कप्तानगंज पुलिस के द्वारा गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत संपत्ति जब्ती की कार्रवाई के दौरान अभियुक्त माधव गुप्ता की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है, जिसमें उनका एक गोदाम समेत लगभग 25 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क किया गया है, गैंगस्टर एक्ट के तहत आगे भी संपत्ति जब्त की कार्रवाई की जाएगी.