Basti Crime News: शादी का झांसा देकर पुलिसकर्मी ने बनाया अवैध संबंध, पीड़िता के तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज
UP Crime News: बस्ती में एक पुलिसकर्मी ने शादी का झांसा देकर एक युवती को अपने हवस का शिकार बनाया. वहीं उसके बाद गर्भपात की गोली खिलाई. पुलिस ने युवती के तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
![Basti Crime News: शादी का झांसा देकर पुलिसकर्मी ने बनाया अवैध संबंध, पीड़िता के तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज Basti Policeman marriage pretext illicit relationship victim complaint case registered Basti Crime News: शादी का झांसा देकर पुलिसकर्मी ने बनाया अवैध संबंध, पीड़िता के तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/7a978da7dce53fa7c0274a139617ed2a1715661829664856_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Basti Crime News: बस्ती जिले को शर्मसार करने के वाला एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां पुलिसकर्मी ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ अवैध संबंध बनाए और फिर जान से मारने तक की धमकी दे डाली. दरअसल हर्रैया में तैनात एक पुलिसकर्मी ने पहले तो एक युवती को अपने झांसे में लेकर प्रेम जाल में फंसाया. बाद में उसने उससे शादी का वादा कर कई बार हवस का शिकार बनाया. इस बीच जब युवती को गर्भ ठहर गया तो उससे उसे गर्भपात की गोली खिला दी. जिससे युवती का गर्भपात हो गया और अब वह उससे शादी से इंकार कर रहा है.
पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह झांसी की रहने वाली है और शिव कुमार से दिल्ली में पढ़ाई के दौरान उसका संपर्क हुआ था. शिव कुमार ने उसे प्रेम जाल में फंसाया और साथ जीने मरने की कसमें भी खाई. उसने उसे विश्वास में लेकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए. वह हर बार यही कहता था कि वह उससे शादी करेगा. जिसके झांसे में आकर वह उसे अपना पति मानने लगी. इस बीच उसे गर्भ ठहर गया और जब उसके सिपाही प्रेमी को पता चला कि वह गर्भवती हो गई है, तो उससे उसे बिना उसकी मर्जी के गर्भपात की दवा खिला दिया.
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
पीड़िता ने जिस पुलिस कर्मी पर आरोप लगाया है. वह हर्रैया अग्निशमन केंद्र पर फायरमैन के तौर पर तैनात हैं और वह मिर्जापुर जिले के जिगिना थाना क्षेत्र के बलुआ गांव का रहने वाला है. जिसका नाम शिव कुमार यादव है और उसका चयन 2021 में फायर सर्विस में हुआ था. इन दिनों शिव कुमार हर्रैया फायर स्टेशन पर तैनात है.इस पूरे प्रकरण को लेकर सीओ अशोक मिश्रा ने बताया कि युवती के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मामले में जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पूर्वांचल में इतिहास दोहराने को तैयार BJP! पीएम मोदी के नामांकन पर लिया बड़ा फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)