Basti News: बस्ती जिले से खाकी को शर्मशार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल नशे की हालत में दुकानदार से खाकी का रौब दिखाते हुए बिना पैसे के मटन माँग रहा था, और अपशब्द भाषा का प्रयोग कर उसे धमकी देता दिख रहा है. यह वीडियो कोतवाली थाना क्षेत्र के रोडवेज के पास एक मीट की दुकान का बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो में एक पुलिस कांस्टेबल शराब के नशे में हंगामा कर रहा था, दुकान पर आए हुए ग्रहको ने साहब का वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया, वीडियो में कांस्टेबल दुकानदार को किसी बात को लेकर गाली देता दिख रहा है. कांस्टेबल वीडियो बना रहे व्यक्तियों को भी भद्दी भद्दी गालियां दे रहा था. जब दुकानदार ने उस कांस्टेबल की शिकायत फोन पर कराकर उससे बात कराया तो उससे वह और भी चिढ़ गया और दुकानदार को ही गाली देने लगा. वहीं, वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी ने कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर कर दिया है और पूरी घटना की जांच सीओ सिटी विनय चौहान को सौंपी है.
वायरल वीडियो में क्या
पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बीएसएनएल ऑफिस के पास के मीट की है दुकान का है जहां काम करने वाले नूरुद्दीन से जब फोनिनक बात किया गया तो बताया कि कोतवाली में तैनात कांस्टेबल अमित सिंह शाम लगभग साढे पांच बजे उनकी दुकान पर शराब के नशे में आए और उनसे आधा किलो मीट मुफ्त में मांगने लगे. जब उन्होंने कहा कि कुछ देर रूक जाईए बकरा कटने जा रहा है, अभी उसके बाद दे दूंगा तो वे भड़क गए और गालियां देते हुए दुकान में रखी कुर्सियां फेंक दिए किसी ने पूरे घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया. वहीं इस वायरल वीडियो का एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने संज्ञान लेते हुए पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया,पूरे मामले की जांच सीओ सिटी विनय चौहान को सौंपी गई है.