UP News: बस्ती जिले में नेशनल हाइवे-28 हादसों को न्योता दे रहा है. सावधानी हटने पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बस्ती से गोरखपुर जाने के रास्ते में अनगिनत गड्ढे मिलेंगे. 60 किलोमीटर के लंबे मार्ग में दो टोल प्लाजा पड़ते हैं. निगाह हटने पर गाड़ी का गड्ढे में जाना तय है. गड्ढों की वजह से कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. जर्जर सड़क होने की वजह से लखनऊ-गोरखपुर का सफर 4 घंटे के बजाय 6 घंटे में होता है. नेशनल हाइवे-28 के बगल में बनी सर्विस रोड की हालत भी बेहद खस्ताहाल है. ओवरलोडेड वाहनों के कारण सड़क समय से पहले टूट गई है.


बस्ती में गढ्ढों से कब होंगी सड़कें मुक्त?


बदहाल सड़क की सुध लेने की जहमत अब तक किसी ने नहीं उठाई. राहगीरों ने बताया कि सड़क की हालत पूरी तरह बेहाल है. इसका एक कारण सड़क का समय रहते मरम्मत नहीं होना है. दूसरा कारण निर्माण की गुणवत्ता से खिलवाड़ करना भी है. सड़कों पर क्षमता से अधिक भार वाले वाहन चलते हैं. उसकी वजह से सड़कें और भी जल्दी टूट जाती हैं. सड़कों में गड्ढा होने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. बरसात में स्थिति बद से बदतर हो जाती है.




अधिकारियों को नहीं आदेश की परवाह


जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने भी माना कि लखनऊ से बस्ती आने वाला सड़क मार्ग ठीक नहीं है. टू लेन का लेवल ठीक नहीं होने की वजह से गड्ढे हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है. डिवाइडर के बीच में हरियाली की ऊंचाई ठीक करने का सुझाव भी दिया गया. सड़क मरम्मत की नियमानुसार व्यवस्था ठीक होनी चाहिए. लोक निर्माण से भी ठीक कराने का अनुरोध किया गया है. बता दें कि योगी सरकार ने सड़कों को जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त करने का आदेश जारी किया था. सड़कों की बदहाली देखकर लगता है कि अधिकारियों को सरकार की भी परवाह नहीं है. 




UP News: 'हिन्दुस्तान के मुसलमान भी हमास जैसा आतंकी संगठन बनाने की तैयारी में', बीजेपी नेता संगीत सोम का विवादित बयान