बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, शहर की समस्या को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
UP News: यूपी के बस्ती में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में शहर की अन्य समस्या को लेकर भी बात कही.
![बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, शहर की समस्या को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन Basti power cuts Congressmen protest city problems DM submit memorandum बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, शहर की समस्या को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/03/6c02e8b872cd54fe1fecb355fa0b18f81722686997833856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Basti News: बस्ती में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया. शहर से लेकर गांव बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने भी कांग्रेसियों ने मांग रखी है. शहर के मालवीय रोड का काम शुरू कराने का भी मांग में जिक्र किया है. राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीएम योगी के निर्देश के बाद भी शहर व गांव की बिजली व्यवस्था सुधर नहीं पा रही है. रात रात भर लोगों को जाग कर अपनी रात काटनी पड़ रही है. उसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने अघोषित बिजली कटौती सहित अन्य समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. जिसके बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम के प्रशासनिक अधिकारी सौंपा है.
बिजली की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन
राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में बताया कि जनपद में बिजली कटौती से जनजीवन प्रभावित हो रहा है.अघोषित बिजली कटौती, लो वोल्टेज, हाई वोल्टेज से लाखों के उपकरण जलकर नष्ट हो गए. इससे उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है. कहा गया है कि भीषण उमस से हाहाकार मचा है. घंटो बिजली गुल रहती है और बिजली का आवाजाही अनेको बार होती है. लोकल फाल्ट ठीक करने में काफी समय लग रहा है. इसके साथ ही जनपद मुख्यालय का सबसे मुख्य मार्ग मालवीय रोड की हालत खराब है.
सड़क दुर्घटना को लेकर भी बात कही
इसके अलावा ज्ञापन में रेलवे स्टेशन से लेकर सुभाष तिराहे तक करीब 5 किमी सड़क में हजारों गड्ढे हैं. आए दिन मार्ग दुर्घटनाएं हो रही है. सड़क के बीच में बने डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. 60 फीसदी रोड लाइट जलती ही नहीं हैं. एक तो खराब सड़क दूसरी ओर रोड लाइटों का न होना मुसीबत को कई गुना बढ़ा देता है. मोहल्लों में बांस बल्लियों पर ले जाए गए. बिजली के तार मकड़ी के जाल जैसे उलझे हैं. पैदल या बाइक सवारों को छूकर निकलते हैं,कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. मोहल्लों में समय से सफाई न होने के चलते लोगों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है.
(बस्ती से मो. शादाब की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: 'मौलवी के बारे में बोलकर दिखाएं', DMK मंत्री के भगवान राम पर दिए बयान को लेकर संत समाज नाराज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)