Basti Rain News: बस्ती में 2 दिन से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से बस्ती शहर पूरी तरीके से पानी-पानी हो गया है. अस्पताल से लेकर सड़क पर हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. बस्ती मेडिकल कॉलेज में ओपीडी के बाहर की स्थिति देखकर आपको ये नहीं लगेगा कि या कोई तालाब नहीं है, जल निकासी की व्यवस्था न होने की वजह से मेडिकल कॉलेज की ओपीडी के बाहर जलभराव हो गया है. जिस वजह से मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों के तीमारदारों की दुश्वारियां बढ़ गई है और उन्हें इसी तालाब से होकर मेडिकल कॉलेज की ओपीडी या वार्ड में पहुंचना पड़ रहा है.


इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली की स्थिति भी ठीक नहीं है और यहां पर बारिश की वजह से पानी पानी हो गया. सीएचसी रुधौली के सामने काफी पानी जमा हो गया जिस वजह से एंबुलेंस के पहिए तक डूब गए. इस अस्पताल के बाहर भी पानी होने की वजह से अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आसपास घर बन जाने की वजह से कहीं जल निकासी की व्यवस्था नहीं है और अस्पताल लो लाइन में होने के कारण अक्सर बारिश में जहां बड़ी मात्रा में जल जमा हो जाता है. जिस वजह से अस्पताल स्टाफ से लेकर मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.


कोई अगर सड़क की बात करें तो हरैया बभनान चौराहे की हालत किसी तालाब से कम नहीं है और यहां पर इस कदर बरसात का पानी इकट्ठा हो गया है. बड़ी-बड़ी गाड़ियों के पहिए तक डूब जा रहे हैं, हरैया बभनान चौराहे पर अक्सर बरसात का पानी जमा हो जाता है. यह स्वदेशी हाईवे पर सफर करने वाले लोगों को अपनी जान को जोखिम में डालकर यहां से गुजरना पड़ता है. इससे पहले यहां कई हादसे भी हो चुके हैं, इसके बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन या नेशनल हाईवे के जिम्मेदारों ने कोई सुध नहीं ली जिस वजह से सड़क पर पानी इकट्ठा हो कर नदी में बदल जाता है.


UP News: गोरखपुर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रियों में दिखा उत्साह, PM मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी?