Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती में बेकाबू बस ने मॉर्निंग वॉक पर तीन बुजुर्गों को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. पूरा मामला मुंडेरवा कस्बे के निकट उमरी अहरा गांव का है. जहां सुबह टहलने निकले तीन बुजुर्गों को बस ने अपनी चपेट में लिया. घटना से उनके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना बृहस्पतिवार सुबह साढ़े चार बजे की है.
जानकारी के अनुसार मुंडेरवा के किठिउरी कालोनी निवासी राजेंद्र प्रसाद चौधरी, बाबूराम शर्मा उर्फ छोटूकू और अहरा निवासी रामचंद्र जायसवाल एक साथ सुबह टहलने जाते थे, हमेशा की तरह वो आज साथ ही टहलने निकले थे कि तभी कस्बे से सटे उमरी अहरा गांव सामने अज्ञात बस ने तीनों लोगों को चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने घायलों के परिजनों को सूचना दी. बाबूराम शर्मा उर्फ छोटकू निवासी किठिऊरी की मौत हो गई. दूसरे घायल राजेंद्र प्रसाद चौधरी (70) निवासी किठिऊरी की मौत हो गई. जबकि तीसरे घायल रामचंद्र जायसवाल (70) निवासी अहरा को इलाज चल रहा है.
पुलिस मामले की जांच जुटी
वहीं इस पूरे मामले को लेकर सीओ सत्येंद्र भूषण ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि रोज की तरह तीनो बुजुर्ग सुबह टहलने के लिए निकले थे तभी अचानक बस ने उन्हें टक्कर मार दिया. इस हादसे के बाद दोनों के परिवार में मातम का माहौल पसार गया है. गांव वाले बताते हैं कि तीनों बुजुर्ग काफी समय से दोस्त थे और वे हमेशा ही एक साथ सुबह टहलने के लिए जाते थे. हादसे वाले दिन भी तीनों साथ मे ही टहलने के लिए गए थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि आज उनके साथ क्या होने वाला है. गांव वाले तीनो बुजुर्गो की दोस्ती की मिसाल देकर उनकी बड़ाई करते नही थक रहे.
ये भी पढ़ें: यूपी में बीजेपी की हार के बाद गोरखपुर में RSS चीफ मोहन भागवत ने दिया 'गुरुमंत्र', इन मुद्दों पर की खास चर्चा