Basti News: बस्ती में मजदूरों से भरा वाहन पलटा, हादसे में दो की मौत, तीन घायल
UP News: बस्ती में पटवा धर्मकांटा के समीप मजदूरों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर घायल हैं. वाहन में कुल सात लोग सवार थे.
![Basti News: बस्ती में मजदूरों से भरा वाहन पलटा, हादसे में दो की मौत, तीन घायल Basti road accident news 2 people die and three injured police registered case ann Basti News: बस्ती में मजदूरों से भरा वाहन पलटा, हादसे में दो की मौत, तीन घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/18/80ca2cb944b3f4bd6a07aa061a447bd71705556255149898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Basti News: बस्ती के पटवा धर्म कांटा के समीप अचानक गाड़ी पलट जाने से भीषण हादसा हो गया. जिसमें मौके पर दो मजदूर की मौत हो गई, वहीं तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल है. अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह और सीओ विनय चौहान ने अस्पताल में पहुंचकर सभी घायलों के इलाज के बारे में जानकारी ली.
अयोध्या में जगह-जगह बैरिकेटिंग लगाए जा रहे हैं. इसी क्रम में गोरखपुर जनपद के रहने वाले कई मजदूरों बैरिकेडिंग के लिए डीसीएम पर बल्ली लाद कर अयोध्या जा रहे थे. गाड़ी में कुल 7 लोगो सवार थे, अचानक जिनका देर शाम बस्ती जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 28 पर पटवा धर्म कांटा के समीप उनकी डीसीएम पलट गई जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई वहीं तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. मजदूर गोरखपुर जनपद के कोटवा जखनी गांव के रहने वाले हैं.
दो मजदूरों ने घटना स्थल पर तोड़ा दम
वहीं बस्ती जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर राजेश पटेल ने बताया कि होमगार्ड ने हमें सूचना दी कि हाईवे के मूड़घाट के पास एक्सीडेंट हो गया है जिसमें कई लोग घायल हैं जिसमे दो लोग एक राजू जिसकी उम्र 50 वर्ष दूसरा का नाम शिवकरण जिसकी उम्र 52 वर्ष है उनकी मौत हो गई है. बाकी तीन मरीज घायल है. दो को हल्की-फुलकी चोट आई है.
परिजनों को किया गया सूचित
अस्पताल में पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि लगभग 5:45 बजे के आसपास वाहन पलट गया था. वाहन पलटने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. हादसे में आसमायिक रूप से दो व्यक्तियों की मौत हो गई, दोनों जनपद गोरखपुर के ही रहने वाले हैं. जबकि पांच लोगों का इलाज चल रहा है. फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं. लोकल थाने के माध्यम से उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)