UP PWD News: उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) जिले में लोक निर्माण विभाग का अनोखा कारनामा सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो सल्टौआ विकास खंड के कोठली गांव का बताया जा रहा है. यहां पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार की ओर से एक सड़क का कार्य शुरू कराया गया. यह सड़क गिट्टी और डामर की नहीं बल्कि ईंट के रोडे से तैयार की जा रही थी. इस सड़क को देखते ही ग्रामीण एकत्र होकर सड़क पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे.


इस सड़क का टेंडर कराया गया था, जिसमें 9 लाख का बांड भी बना था. बताया जा रहा है कि सड़क का टेंडर 32 प्रतिशत बिलों पर उठाया गया है. सड़क का कार्य मां वैष्णो कंस्ट्रक्शन फर्म पर जारी किया गया है, जिसकी कुल लागत 9 लाख बताई जा रही है. इस सड़क का कार्य जैसे ही शुरू हुआ, वैसे ही गिट्टी की जगह ईंट के रोडे बिछा दिए गए, जिसको देखते ही ग्रामीणों ने विरोध किया. बताया जा रहा है कि मां वैष्णो कंस्ट्रक्शन की प्रोपराइटर राजेश्वरी गुप्ता हैं. इसी फर्म की ओर से कोठली में सड़क का नवीनीकरण का कार्य कराया जा रहा था. इस सड़क की स्वीकृति लगभग दो महीने पहले किया गया था.


देर से शुरू हुआ था सड़क का निर्माण


बारिश की वजह से पहले सड़क का निर्माण देर से चालू किया गया. इस खबर की जनकारी मिलते ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारी हरकत में आए. ठेकदार की ओर से सड़क पर पड़े ईंट के टुकड़ों को आनन-फानन में हटवाया जाने लगा, जिसका वीडियो ग्रामीणों ने बना कर सोशल मीडिया पर फिर वायरल कर दिया. कहीं न कहीं सर्किल के जेई की ओर से जब भी कोई काम किया जाता है तो उसकी ओर से निरीक्षण कर विभाग के उच्चाधिकारियों को उसकी गुणवत्ता से अवगत कराया जाता है, लेकिन यहां जेई नहीं बल्कि ग्रामीणों की ओर से विरोध के बाद जेई से लेकर अधिकारियों तक के भ्रष्टाचार को उजागर किया गया है.


कुछ बोलने से बचते नजर आए अधिशासी अभियंता


अब देखना यह है कि संबंधित विभाग के जेई और भ्रष्टाचार में संलिप्त ठेकेदार के साथ-साथ उसके फर्म पर क्या कार्रवाई की जाती है. इस प्रकरण पर जब लोक निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार से सड़क के मामले पर बात करने पहुंचे तो वह कैमरे पर कुछ भी बोलने से कतरा गए और अपनी कुर्सी छोड़कर दफ्तर में घूमने लगे. अपनी जबावदेही से अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार का भागना सवाल खड़ा करता है, जब अधिकारी जीरो टॉलरेन्स पर काम कर रहे हैं तो कार्रवाई करने से क्यों कतरा रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के पास बनेगा फाउंटेन पार्क और टेंपल म्यूजियम, जानें- क्या होगी खासियत?